बाबर आजम का टूटा कहर, आयरलैंड के इस गेंदबाज की धज्जियां उड़ाकर रख दीं; एक ओवर में चार छक्के

बाबर आजम का टूटा कहर, आयरलैंड के इस गेंदबाज की धज्जियां उड़ाकर रख दीं; एक ओवर में चार छक्के

4 months ago | 26 Views

IRE vs PAK Babar Azam Smashed four Sixes: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बड़ा कारनामा अंजाम दिया है। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ टी20 मैच में एक ही ओवर में चार जोरदार छक्के जड़ डाले। बाबर की आक्रामक बल्लेबाजी का शिकार बने आयरलैंड के गेंदबाज बेन व्हाइट। बाबर आजम ने इस मैच में मात्र 42 गेंदों में 75 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने छह चौके और पांच छक्के लगाए। पाकिस्तान की टीम ने आयरलैंड में तीसरे टी20 मैच में जीत हासिल की। पहले मैच में आयरलैंड ने पाकिस्तान को हराया था। जबकि दूसरे मैच में पाकिस्तान ने आयरलैंड को हराकर सिरीज एक-एक से बराबर कर ली थी। वहीं, तीसरा टी20 छह विकेट से जीतकर अब पाकिस्तान 2-1 से आगे निकल चुका है।

14वें ओवर में चार छक्के
पाकिस्तान की टीम आयरलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी। 14वें ओवर में बाबर आजम के सामने आयरलैंड के लेग स्पिन गेंदबाज बेन व्हाइट थे। आजम ने इस ओवर की पहली ही गेंद को छक्के के लिए उड़ा दिया। अगली गेंद पर बाबर ने और भी करारा प्रहार किया और इसे सामने की तरफ बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया।  तीसरी गेंद पर भी पाकिस्तानी कप्तान ने कोई रहम नहीं दिखाया। ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट लेंथ की गेंद पर बाबर आजम ने डीप स्क्वॉयर में लंबा छक्का लगा दिया। चौथी गेंद पर बेन व्हाइट किसी तरह से बचने में कामयाब रहे, लेकिन पांचवीं गेंद पर एक बार फिर वह बाबर के लपेटे में आ गए। इस बार बाबर ने डीप मिडविकेट के ऊपर से गेंद को हवाई यात्रा पर भेज दिया। 

पाकिस्तान की खराब शुरुआत
इससे पहले 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे ही ओवर में सईम अयूब (14) का विकेट गवां दिया। इसके बाद मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिये 139 रनों की साझेदारी हुई। रिजवान ने 38 गेंदों में (56) और बाबर आजम ने 42 गेंदों में (75) रन बनाये। आजम खान 18 और इमाद वसीम एक रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान ने 17 ओवर में चार विकेट पर 181 रन बनाकर मुकाबला छह विकेट से जीत लिया।

इससे पहले आयरलैंड ने लोर्कान टकर 41 गेंदों में (73), एंडी बैलबर्नी 26 गेंदों में (35) और हैरी टेक्टर 20 गेंदों में नाबाद (30)की तूफानी पारियों की मदद से तीसरे टी-20 मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 178 रनों का स्कोर खड़ा किया था। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने तीन विकेट लिये। अब्बास अफरीदी को दो विकेट मिले। इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

ये भी पढ़ें: dc vs lsg: केएल राहुल ने गेंद छूटने के बावजूद लपका कैच, लगाई गजब की डाइव; संजीव गोयनका का ऐसा था रिएक्शन- video

trending

View More