गैरी कर्स्टन की वजह से कप्तानी छोड़ने को मजबूर हुए बाबर आजम, टीम के खराब प्रदर्शन पर बनाया गया बलि का बकरा

गैरी कर्स्टन की वजह से कप्तानी छोड़ने को मजबूर हुए बाबर आजम, टीम के खराब प्रदर्शन पर बनाया गया बलि का बकरा

2 months ago | 5 Views

अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम ने पाकिस्तान के सीमित ओवरों के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन की वजह से कप्तानी से हटने का फैसला किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को टीम के प्रदर्शन को लेकर रिपोर्ट सौंपी थी, जिससे बाबर खुश नहीं थे और इस वजह से उन्होंने दोनों प्रारूपों में राष्ट्रीय टीम की कप्तानी छोड़ दी। क्रिकेट बोर्ड के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक यह स्पष्ट था कि जुलाई में टी20 विश्व कप के बाद बाबर का कप्तानी को लेकर मोहभंग हो गया था। अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए इस विश्व कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था।

टीम के एक करीबी सूत्र ने कहा, ''कर्स्टन और यहां तक कि सहायक कोच अजहर महमूद की टिप्पणियों और सिफारिशों से बाबर खुश नहीं थे और उन्हें लगा कि टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के लिए केवल उन्हें दोषी ठहराया गया है।'' उन्होंने बताया, ''कर्स्टन की रिपोर्ट के कुछ हिस्सों के सार्वजनिक होने के बाद बाबर ने क्रिकेट बोर्ड को संकेत दिया था कि उन्हें कप्तान बने रहने में कोई दिलचस्पी नहीं है।’’

अंदरूनी सूत्र ने कहा कि बाबर ने बोर्ड अधिकारियों के इस बात को लेकर निराशा जताई कि पीसीबी ने उनके पिछले प्रदर्शन और परिणामों पर विचार नहीं किया। बोर्ड ने उन पर जरूरी विश्वास और भरोसा भी नहीं दिखाया। सूत्रों के मुताबिक कर्स्टन ने बोर्ड को अपनी रिपोर्ट में ड्रेसिंग रूम के माहौल के साथ-साथ इंग्लैंड और टी20 कप विश्व कप में कुछ खिलाड़ियों के व्यवहार और असहयोग पर भी चर्चा की थी।

कर्स्टन कप्तान के तौर पर बाबर के दबाव झेलने की क्षमता से बहुत प्रभावित नहीं है। उनके मुताबिक पिछले साल से मानसिक तनाव और आलोचना के बाद एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में टीम में उनकी भूमिका अधिक महत्वपूर्ण है।

पीसीबी सफेद गेंद प्रारूप में कप्तान के नाम की घोषणा करने की जल्दी में नहीं है। उसने चयनकर्ता असद शफीक और चयन समिति के कुछ सदस्यों से गहन विचार विमर्श करने के बाद नाम की सिफारिश करने को कहा है।

सूत्र ने कहा, ‘‘ बोर्ड अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह चयन समिति द्वारा सभी आधिकारिक चर्चाओं की जानकारी चाहते हैं। इसमें टीम के दोनों विदेशी मुख्य कोच का भी मत शामिल होगा। इससे पारदर्शिता बनी रहेगी और कप्तान नियुक्ति करने का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा।’’

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में ऐसे खिलाड़ी हैं जो…जैक क्रॉली क्यों नहीं मानते बाबर आजम को फुंका कारतूस?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More