बाबर आजम को अभी ये काम करना है और...विराट कोहली से तुलना पर मोहम्मद हफीज ने दी मिर्ची लगने वाली सलाह

बाबर आजम को अभी ये काम करना है और...विराट कोहली से तुलना पर मोहम्मद हफीज ने दी मिर्ची लगने वाली सलाह

4 months ago | 31 Views

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की अक्सर भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से तुलना की जाती है। 29 वर्षीय बाबर ने कोहली के कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। हालांकि, कई पूर्व क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट का मानना है कि बाबर की 35 वर्षीय कोहली से तुलना करना ठीक नहीं क्योंकि भारतीय क्रिकेटर ने अनेक बार खुद को साबित किया है जबकि पाकिस्तानी खिलाड़ी ने उस तरह की छाप नहीं छोड़ी। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज का भी कहना है कि दोनों की तुलना नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने साथ ही पाकिस्तानी के कप्तान बाबर को एक मिर्ची लगने वाली सलाह भी दे डाली। हफीज ने कहा कि बाबर को मॉडर्न डे क्रिकेट के मुताबिक खेलना सीखना चाहिए।

हफीज ने इंटरव्यू में कहा, ''बाबर आजम और विराट कोहली में कोई तुलना नहीं है। दोनों बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। कोहली ने जो परफर्मेंस भारत के लिए दी हैं, वो बहुत बड़ी हैं और शानदार हैं। बाबर अभी पाकिस्तान टीम के लिए अच्छा कर रहे हैं। उस जोन पर रहकर ख्वाह-मख्वाह तुलना की जाए, यह मुझे तो पसंद नहीं। बाबर शानदार प्लेयर हैं। उन्होंने बहुत शानदार परफॉर्मेंस पाकिस्तान के लिए दी हैं और भी दे सकते हैं। यह आलोचना गलत है कि बाबर को सबकुछ करना है। लेकिन यह जरूर है कि बाबर को अपने गेम के अंदर मॉडर्न डे क्रिकेट के मुताबिक अपनी स्किल के मुताबिक अडेप्ट करना है और बढ़ाना है। बाबर काफी तेजी से सीख रहे हैं।''

विराट ने 2008 में इंटरनेशनल डेब्यू किया। उन्होंने अब तक 113 टेस्ट (8848 रन), 292 वनडे (13848 रन) और 117 टी20 इंटरनेशनल (4037 रन) मैच खेले हैं। कोहली 80 इंटरनेशनल सेंचुरी लगा चुके हैं। वह सचिन तेंदलुकर (100) के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले प्लेयर हैं। वह वनडे में 50 शतक मार चुके हैं, जो कोई और नहीं कर सका। वहीं, बाबर ने 2015 में इंटरनेशनल डेब्यू किया। उन्होंने 52 टेस्ट (3898 रन), 117 वनडे (5729 रन) और 113 टी20 इंटरनेशनल (3754 रन) मुकाबले खेले हैं। बबार ने कुल 31 अंतरराष्ट्रीय शतक जमाए हैं।

ये भी पढ़ें: lsg vs rr pitch report: आज इकाना की पिच का कैसा रहेगा मिजाज? लखनऊ के किले को भेदना राजस्थान के लिए बड़ी चुनौती

trending

View More