बाबर आजम ने शतक लगाकर आलोचकों का मुंह किया बंद, सरफराज ने मैच के दौरान खींची टांग
3 months ago | 42 Views
बाबर आजम ने गुरुवार को चैंपियंस कप में स्टैलियंस और डाल्फिन के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान शतकीय पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्टैलियंस की टीम के सलामी बल्लेबाज शान मसूद और यासिर खान ने पहले विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की। शान मसूद 36 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे बाबर आजम ने एक छोर को संभाला और अंत तक टिके रहे। इस दौरान सरफराज ने बाबर को ट्रोल भी किया और विकेट के पीछे से अपने गेंदबाजों से बाबर को आउट ना करने के लिए कहते नजर आए।
सरफराज ने विकेट के पीछे से कहा, ''जल्दी नहीं है, जल्दी नहीं है। बस इन लोगों को बोलो बाबर बाबर करते रहे। बाबर को 40 ओवर खिला देंगे और बाकी सारे आउट हो जाएंगे।'' बाबर टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं, उन्होंने तीन पारियों में 112.50 की औसत से 225 रन बनाए हैं।
बाबर आजम ने पिछले दो मैचों में अच्छी शुरुआत की थी लेकिन उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल सके थे। हालांकि वह अपनी टीम के लिए दोनों मैचों में हाईएस्ट स्कोरर थे। लायंस के खिलाफ स्टैलियंस के पहले मैच में बाबर आजम ने 79 गेंदों पर 76 रन बनाए, जिससे उनकी टीम 336 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही। इस मैच को टीम ने 113 रनों से जीता। दूसरे मैच में बाबर आजम ने 45 रन बनाए। हालांकि ये मैच टीम हार गई।
गुरुवार को पाकिस्तान के कप्तान ने डाल्फिन के खिलाफ शतकीय पारी खेली। लिस्ट ए में ये उनका 30वां शतक है। बाबर आजम तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अंत तक टिके रहे। उनकी इस पारी की बदौलत स्टैलियंस ने 50 ओवर में सात विकेट खोकर 271 रन बनाए। बाबर आजम ने 100 गेंद खेलते हुए 7 चौके और तीन छक्कों की मदद से 104 रन बनाए। उन्होंने 99 गेंद में शतक पूरा किया। पारी की आखिरी गेंद से ठीक पहले बाबर ने सेंचुरी लगाई।
ये भी पढ़ें: ODI क्रिकेट में नहीं दिखी इंग्लैंड की बैजबॉल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम ने बनाए 315 रन
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#