बाबर आजम कोई एमएस धोनी नहीं, जो उसको वापस बुला लिया... PAK ओपनर्स LIVE TV पर भिड़े

बाबर आजम कोई एमएस धोनी नहीं, जो उसको वापस बुला लिया... PAK ओपनर्स LIVE TV पर भिड़े

4 months ago | 27 Views

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 से लेकर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम में काफी ज्यादा उठा-पटक देखने को मिली। भारत में हुए वर्ल्ड कप में जब पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई, तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के दबाव के बाद बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद शाहीन अफरीदी को टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप से कुछ समय पहले एक बार फिर से बाबर को लिमिटेड ओवर फॉर्मेट की कप्तानी सौंप दी गई और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम बाबर की कप्तानी में खेलने उतर रही है। पाकिस्तान के दो सीनियर ओपनर अहमद शहजाद और इमाम उल हक के बीच इस बात को लेकर एक लाइव शो के दौरान जबर्दस्त कहासुनी हो गई। जियो टीवी पर टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर चल रहे शो में शहजाद और इमाम उल हक दोनों मौजूद थे।

शहजाद ने जमकर पीसीबी और बाबर पर अपना गुस्सा निकाला और कहा, 'बाबर आजम की बात करूं तो दोस्ती यारी की बात है। देखिए वो कुछ खिलाड़ियों को बहुत लंबे समय से ढो रहा है और वो खिलाड़ी बहुत लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म हैं, यह अच्छा नहीं लगता है। अगर मैं मैच गिनने जाऊं तो आपको समझ आएगा कि खिलाड़ियों इतने मौके नहीं मिलते हैं। अगर और कोई कप्तान होता, और वो इतने लंबे समय तक खिलाड़ियों को ढो रहा होता, तो उसे ये बात समझ आ जाती। हम क्रिकेट कोई द्विपक्षीय सीरीज जीतने के लिए नहीं खेलते हैं, बल्कि आईसीसी इवेंट्स जीतने के लिए खेलते हैं। क्या पिछले चार-पांच साल में हमने कोई टूर्नामेंट जीता है? और अगर नहीं जीता है, तो मैं कहूंगा, गैंग हैं, दोस्ती यारी है और टोला है, ऐसे एजेंट्स का जो क्रिकेट को चार-पांच सालों से मैनिपुलेट कर रहे हैं।'

जब शहजाद से कहा गया कि पाकिस्तानी टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अहमद शहजाद की कप्तानी में चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराया था, तो इस पर शहजाद ने कहा, 'अहमद शहजाद एंड कंपनी ने रिजल्ट दिया था, उसकी कप्तानी में हम चैम्पियंस ट्रॉफी जीते थे, तो इन सबका तुक बनता है, तुम अपनी कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीतो और साबित करो। तुमको कप्तानी से हटाया गया और फिर वापस लाया गया, अगर तुम एमएस धोनी होते और तुम्हें वापस लाया गया होता, तो बात समझ आती, आपने शाहीन के साथ गलत किया है, दो मैच के लिए कप्तान बनाया और फिर हटा दिया।'

इमाम इन सब बातों से काफी नाराज दिखे, उन्होंने कहा, 'बाबर को बिना उनकी मर्जी से कप्तानी से हटाया गया था और बिना उनकी मर्जी के कप्तानी सौंपी गई फिर से, बोर्ड ने उन्हें दोबारा कप्तान बनाया है। 2021 में हम सेमीफाइनल में पहुंचे थे और 2022 टी20 वर्ल्ड कप में हम फाइनल तक पहुंचे थे। इसका मतलब है कि टीम ने अच्छा किया। हम फाइनल में नहीं चमक पाए... आप कह सकते हैं कि बाबर आजम को कुछ खिलाड़ी पसंद हैं, लेकिन दोस्ती के चलते वो टीम में हैं, यह कहना निजी हमला है।'

ये भी पढ़ें: ipl 2025 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स में लौटे आर अश्विन, मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

trending

View More