बाबर आजम ने टी20 वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, बतौर कप्तान धोनी का रिकॉर्ड तोड़ इस मामले में बने नंबर-1

बाबर आजम ने टी20 वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, बतौर कप्तान धोनी का रिकॉर्ड तोड़ इस मामले में बने नंबर-1

3 months ago | 26 Views

बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का अंत आयरलैंड पर जीत के साथ किया। इस टूर्नामेंट में लय में नहीं दिख रही मैन इन ग्रीन एक समय पर आयरलैंड के खिलाफ भी मुश्किल में नजर आ रही थी, मगर तब बाबर आजम की कप्तानी पारी के दम पर टीम ने 3 विकेट से जीत दर्ज की। बाबर ने आयरलैंड के खिलाफ मैच में 32 रनों की सर्वाधिक पारी खेली और लो स्कोरिंग एनकाउंटर में टीम को जीत दिलाई। इन 32 रनों के साथ बाबर ने टी20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान एमएस धोनी का रिकॉर्ड नंबर-1 का पायदान हासिल कर लिया है।

PAK vs IRE: पाकिस्तान की T20 WC के आखिरी मैच में अटकी सांसें, गिरते-पड़ते आयरलैंड को हराया; बाबर आजम ने बचाई लाज

बाबर आजम अब टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। जी हां, उन्होंने इस मेगा टूर्नामेंट में अभी तक खेली 17 पारियों में 36.60 की औसत और 111.35 के स्ट्राइक रेट के साथ सबसे अधिक 549 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 70 रनों का रहा है। वहीं धोनी ने टी20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान भारत के लिए 29 पारियों में 529 रन बनाए थे।

टी20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की इस सूची के टॉप-5 में बाबर और धोनी के अलावा न्यूजीलैंड के केन विलियमसन, श्रीलंका के महेला जयवर्धने और साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ भी हैं।

ICC भारत-पाकिस्तान को एक ग्रुप में...बाबर ब्रिगेड की दुर्गति पर वीरेंद्र सहवाग की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

टी20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन-

बाबर आजम (पाकिस्तान) - 17 पारियों में 549 रन
एमएस धोनी (भारत) - 29 पारियों में 529 रन
केन विलियमसन - 19 पारियों में 527 रन
महेला जयवर्धने (श्रीलंका) - 11 पारियों में 360 रन
ग्रीम स्मिथ (साउथ अफ्रीका) - 16 पारियों में 352 रन

बात पाकिस्तान वर्सेस आयरलैंड मैच की करें तो, आइरिश टीम ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 107 रनों का टारगेट रखा था। इस स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम को धीमी शुरुआत मिली। ऐसे में एक समय ऐसा आया जब टीम ने बैक टू बैक 4 विकेट खोकर खुदको मुश्किल में डाल लिया था। पाकिस्तान का स्कोर एक समय पर 62/6 था। तब बाबर ने अब्बास अफरीदी के साथ 33 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें: मैं अपने बेटे से...फादर्स डे पर छलका शिखर धवन का दर्द, जानिए किस चीज से टूट गया दिल?

#     

trending

View More