सबसे तेज 6000 रन पूरा करने के करीब बाबर आजम, अमला-कोहली रह जाएंगे पीछे
7 hours ago | 5 Views
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में दमदार पारी खेलकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं। बाबर ने केपटाउन में खेले गए मैच में 73 रन की दमदार पारी खेली। इस पारी के साथ बाबर आजम के नाम वनडे में 5905 रन हो गए हैं। बाबर के पास आखिरी वनडे में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा। वह वनडे में सबसे तेज 6000 हजार रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बनने के काफी करीब हैं।
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम 6000 रन पूरा करने से सिर्फ 95 रन दूर हैं। अगर वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में 95 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह वनडे में सबसे तेज 6000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इस समय हाशिम अमला के नाम ये रिकॉर्ड है। उन्होंने 123 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी। बाबर ने 119 पारियां खेली है। बाबर के पास अमला को पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ तीन पारियां है। विराट कोहली ने 136 पारियों में 6000 रन पूरे किए थे और लिस्ट में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।
बाबर पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन सकते हैं। अफ्रीका के खिलाफ अगर वह शतक लगाने में कामयाब होते हैं तो वह सईद अनवर के करीब पहुंच जायेंगे। बाबर ने 19, जबकि अनवर ने 20 शतक लगाए हैं। बाबर को वनडे में सबसे तेज 20 शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बनने के लिए अगली 15 पारियों में शतक बनाने की जरूरत है। सबसे तेज 20 वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड अमला के नाम है, जबकि विराट कोहली 133 पारियों में 20 शतक लगाकर दूसरे स्थान पर हैं। बाबर ने 118 पारियों में 19 वनडे शतक लगाए हैं।
सबसे तेज 6000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी
हाशिम अमला -123 पारी
विराट कोहली- 136 पारी
केन विलियमसन - 139 पारी
डेविड वॉर्नर- 139 पारी
शिखर धवन- 140 पारी
ये भी पढ़ें: 'पृथ्वी शॉ अपना दुश्मन खुद है...रात-रात भर रहते बाहर, सुबह 6 बजे होटल आते'
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# विराट कोहली # शुभमन गिल # रविचंद्रन अश्विन