बाबर आजम T20 WC से पहले तोड़ सकते हैं विराट कोहली का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे

बाबर आजम T20 WC से पहले तोड़ सकते हैं विराट कोहली का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे

3 months ago | 29 Views

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बाबर आजम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। बाबर ने एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे टी20 मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। इसी के साथ बाबर आजम विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं। 

दरअसल, टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। विराट कोहली ने इस फॉर्मेट में 4037 रन बनाए हैं। वे एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 रनों का आंकड़ा पार किया था। वहीं, अभी तक रोहित शर्मा 3974 रनों के साथ दूसरे नंबर पर थे, लेकिन अब बाबर आजम ने उनको पीछे छोड़ दिया है। बाबर आजम 3987 रन टी20आई क्रिकेट में बना चुके हैं और दूसरे टॉप स्कोरर बन गए हैं।  

शनिवार को खेले गए मैच में बाबर आजम ने औसत प्रदर्शन किया। उन्होंने 26 गेंदों पर 123.08 के स्ट्राइक रेट से 32 रन बनाए। इससे उनका नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया, लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने इस पारी में 4 चौके लगाए। बाबर आजम भले ही अगले मैच में 13 रन बनाकर 4000 रनों का आंकड़ा पार कर लें, लेकिन जितनी कम पारियों में विराट कोहली ने ये मुकाम हासिल किया है, बाबर आजम उस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाएंगे। 

बाबर आजम अगर इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में 51 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो वे विराट कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड जरूर तोड़ देंगे, क्योंकि वे टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। विराट कोहली और बाबर आजम के स्ट्राइक रेट और एवरेज में जमीन-आसमान का अंतर है। बाबर का औसत 41 के करीब का है, जबकि विराट का औसत 52 के करीब का है। स्ट्राइक रेट बाबर का 130 से कम है और विराट का 138 से ज्यादा का है। 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान से खेलने से बढ़िया इंग्लैंड के खिलाड़ी ipl में टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी कर लेते, माइकल वॉन ने दिया बड़ा बयान

trending

View More