बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का 10 साल पुराना रिकॉर्ड, इस मामले में बने संयुक्त रूप से नंबर-1

बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का 10 साल पुराना रिकॉर्ड, इस मामले में बने संयुक्त रूप से नंबर-1

1 month ago | 5 Views

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्रॉई सीरीज का फाइनल कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भी भले ही बाबर आजम बड़ा स्कोर नहीं कर पाए हो, मगर 29 रनों की छोटी सी पारी के दम पर वह विराट कोहली का 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहे हैं। जी हां, बाबर आजम ने अपनी इस 29 रनों की पारी के दम पर वनडे क्रिकेट में 6000 रन पूरे कर लिए हैं और वह संयुक्त रूप से इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर ने सबसे तेज 6000 ODI रन बनाने की लिस्ट में हाशिम अमला की बराबरी की।

वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 6000 रन तक पहुंचने का वर्ल्ड रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम था। साउथ अफ्रीका के इस पूर्व क्रिकेटर ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 123 पारियां ली थी, अब इतनी ही पारियों में ये कारनामा कर बाबर आजम भी पहले पायदान पर पहुंच गए हैं।

वहीं विराट कोहली 136 पारियों के साथ इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। कोहली ने वनडे क्रिकेट में 6 हजार रन का आंकड़ा 2014 में छुआ था, वहीं अमला ने उनका यह रिकॉर्ड 2015 में तोड़ा था। अब बाबर आजम 2025 में उनसे आगे निकल गए हैं।

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले खिलाड़ी-

हाशिम अमला- 123 पारियां

बाबर आजम- 123

विराट कोहली- 136

केन विलियमसन- 139

डेविड वॉर्नर- 139

बाबर आजम को इस ट्राई सीरीज में पारी का आगाज करने की नई भूमिका मिली है। सैम अयूब के चोटिल होने की वजह से आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में भी वह फखर जमन के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। हालांकि इस ट्राई सीरीज के तीनों मैचों में बाबर आजम का बल्ला नहीं चला है, वह एक भी बार 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाए।

ये भी पढ़ें: 10-10 महीने क्रिकेट खेलेंगे तो…कपिल देव ने इसे बताया जसप्रीत बुमराह की चोट का कारण
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# विराटकोहली     # रोहितशर्मा    

trending

View More