बाजीगर जोश हेजलवुड, दयाल का यश और विराट कोहली का वो सेलिब्रेशन...ये नहीं देखा तो क्या देखा
8 days ago | 5 Views
बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम। गुरुवार की रात। इस आईपीएल सीजन में होमग्राउंड पर जीत के लिए तरस रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और इस बार सामने राजस्थान रॉयल्स की टीम। मैच हुआ और क्या खूब हुआ। आरसीबी के हाथ से मैच निकल ही चुका था लेकिन जोश हेजलवुड की बाजीगरी ने विराट कोहली की शानदार पारी को बेकार नहीं जाने दिया। रही सही कसर यश दयाल ने पूरी कर दी। आखिर की 12 गेंदों पर किंग कोहली के एक्सप्रेशन देखने वाले थे। मुट्ठियां भींचना, डगआउट में जाकर टीम मेट्स से गले लगना...और आखिर में जोश हेजलवुड को जोश में उठाना।
आरसीबी गेम से लगभग बाहर हो चुकी थी। आखिरी 12 गेंद में राजस्थान को चाहिए थे सिर्फ 18 रन और 5 विकेट हाथ में भी थे। लेकिन आखिरकार आरसीबी ने हारती बाजी जीत ली। 19वें ओवर में जोश हेजलवुड बाजीगर बनकर उभरे।
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग कोहली के 42 गेंदों में 70 और देवदत्त पड्डीकल के 27 गेंदों में 50 रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में यशस्वी जायसवाल ने 19 गेंदों पर 49 रन की तूफानी पारी खेलकर मैच पर राजस्थान की पकड़ मजबूत कर दी। ध्रुव जुरेल भी शानदार टच में थे।
18वां ओवर खत्म हो चुका था। राजस्थान का स्कोर था 5 विकेट पर 188 रन। जीत के लिए अब 2 ओवर में चाहिए थे सिर्फ 12 रन लेकिन 19वें ओवर में हेजलवुड ने बाजी पलट दी। तीसरी गेंद पर उन्होंने ध्रुव जुरेल को आउट कर दिया। अगली ही गेंद पर उन्होंने जोफ्रा आर्चर को भी पवैलियन का रास्ता दिखा दिया। बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग कर रहे विराट कोहली खुशी से उछल पड़े। बाउंड्री लाइन के पार बैठे आरसीबी के साथी खिलाड़ियों की ओर जोश में मुट्ठियां भींचकर सेलिब्रेशन किया। इतना ही नहीं, वह बाउंड्री रोप पार करके उनके पास पहुंच गए और जोशीले अंदाज में उनकी हथेलियों से हथेली टकराए।
हेजलवुड के पास अब हैट्रिक का मौका था। सामने वानिडु हसरंगा थे लेकिन वह विकेट बचाने में कामयाब रहे। हेजलवुड ने 19वें ओवर में सिर्फ 1 रन दिए। अब आखिरी 6 गेंदों में राजस्थान को जीत के लिए चाहिए थे 17 रन। विकेट बचे थे सिर्फ दो। अब दिखा दयाल का यश। यश दयाल ने आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर शुभम दुबे को डीप मिडविकेट पर फिल सॉल्ट के हाथों कैच कराया। तीसरी गेंद पर हसरंगा एक रन दौड़कर पूरा कर लिए और दूसरे रन के लिए दौड़े। विकेटकीपर ने गिल्लियां उड़ाते हुए रनआउट की जोरदार अपील की।
बाउंड्री रोप के बाहर खड़े विराट कोहली उंगली उठाकर आउट का इशारा करते हुए ग्राउंड में पहुंचते हैं। थर्ड अंपायर के पास मामला जाता है। स्टेडियम में बड़ी स्क्रीन पर रिप्ले चल रहा होता है।
विराट कोहली तनाव में दिख रहे हैं। दोनों हाथ सिर पर रखकर स्क्रीन पर टकटकी लगाकर देख रहे हैं। जैसे ही साफ हुआ कि हसरंगा रन आउट हैं, कोहली दोनों मुट्ठियों की भींचकर एक बार फिर साथी खिलाड़ियों के पास पहुंचते हैं और जोश में हथेलियों की टक्कर करते हैं। दयाल की अगली तीन गेंदों पर राजस्थान की आखिरी जोड़ी सिर्फ 3 रन बना पाती है और इस सीजन में पहली बार आरसीबी को अपने होमग्राउंड पर जीत नसीब होती है।
जीत के बाद विराट कोहली दौड़ते हुए जोश हेजलवुड के पास पहुंचते हैं। उन्हें कमर से पकड़कर जोश में उठा लेते हैं। हेजलवुड को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना जाता है। उन्होंने मैच में 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट लिए।
ये भी पढ़ें: CSK vs SRH कौन जीतेगी आज का मैच? संजय मांजरेकर ने कर दी भविष्यवाणी
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# विराट कोहली # शुभमन गिल # रविचंद्रन अश्विन