BGT: यश दयाल को अचानक क्यों भेजना पड़ा ऑस्ट्रेलिया? दक्षिण अफ्रीका में एक भी मैच नहीं खेले

BGT: यश दयाल को अचानक क्यों भेजना पड़ा ऑस्ट्रेलिया? दक्षिण अफ्रीका में एक भी मैच नहीं खेले

1 hour ago | 5 Views

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को ऑस्ट्रेलिया में भारत के रिजर्व तेज गेंदबाज खलील अहमद की जगह दी गई है चूंकि खलील चोटिल होने के कारण स्वदेश लौट गए हैं। बांग्लादेश सीरीज के दौरान टेस्ट टीम में शामिल किए गए दयाल दक्षिण अफ्रीका में टी20 टीम में थे लेकिन एक भी मैच नहीं खेले। वह जोहानिसबर्ग से सीधे पर्थ पहुंचे हैं। खलील को चोट लग गई थी और वह नेट्स पर गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे। मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी, जिसके बाद उन्हें भारत वापिस भेज दिया गया।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, ‘‘यह विकल्प की तरह है क्योंकि भारतीय टीम को अभ्यास के लिए मिचेल स्टार्क की तरह का गेंदबाज चाहिए। दयाल को ए टेस्ट खेलना था लेकिन उन्हें दक्षिण अफ्रीका भेज दिया गया था। खलील अगर गेंदबाजी नहीं कर सकता तो उसके यहां रहने का कोई फायदा नहीं था।’’ अभी यह तय नहीं है कि खलील आईपीएल नीलामी से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट खेलेंगे या नहीं। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया है जबकि दयाल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) ने बरकरार रखा है।

मंगलवार को यशस्वी जायसवाल को भी बल्लेबाजी के दौरान कंधे में तकलीफ हुई थी लेकिन वह बुधवार को नेट पर लौटे। वहीं, भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने बुधवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए चोटिल शुभमन गिल की उपलब्धता पर अंतिम फैसला मुकाबले के दिन सुबह को ही लिया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (BGT) पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शुरू होगी। गिल को कुछ दिन पहले पर्थ में भारत के ‘इंट्रा-स्क्वाड’ (भारतीय टीम को विभाजित कर अभ्यास मैच कराना) ट्रेनिंग मैच में अंगूठे में चोट लग गई थी।

मोर्कल ने कहा, ‘‘शुभमन की स्थिति में हर दिन सुधार हो रहा है। उन्हें ‘स्क्वाड गेम’ में चोट लग गई। उनकी स्थिति पर हर दिन नजर रहेगी, यह प्रतिदिन की प्रक्रिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम उनकी स्थिति में सुधार की उम्मीद लगाये हैं। शुरूआती टेस्ट मैच के पहले दिन की सुबह तक उनके खेलने पर फैसले का इंतजार करेंगे।’’ मोर्कल ने कहा कि नीतिश रेड्डी के हरफनमौला कौशल को देखते हुए सीरीज में उनके प्रदर्शन पर नजरें लगी होंगी।

ये भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले रिटायरमेंट… विराट कोहली की पोस्ट से मची सनसनी, आए ऐसे कमेंट्स

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# ऐशदयाल     # दक्षिणअफ्रीका    

trending

View More