BCCI ने IPL में लागू किया 'बैन' वाला नियम, इरफान पठान बोले- मैं पिछले दो साल से इस बारे में...

BCCI ने IPL में लागू किया 'बैन' वाला नियम, इरफान पठान बोले- मैं पिछले दो साल से इस बारे में...

1 day ago | 5 Views

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट इरफान पठान ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की तारीफ की है, क्योंकि बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में एक नियम लागू किया है। आईपीएल 2025 से ये नियम लागू होगा कि अगर किसी खिलाड़ी को कोई फ्रेंचाइजी खरीदती है और सीजन से पहले वह टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं रहता है तो उसे बैन कर दिया जाएगा। सिर्फ उसी सीजन से नहीं, बल्कि दो सीजन के लिए उस पर बैन लगेगा। अक्सर विदेशी खिलाड़ी ऐसा करते हैं और निजी कारणों का हवाला देते हैं।

इरफान पठान ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "पिछले दो सालों से मैं इस बारे में बात करता रहा हूं। BCCI द्वारा लिया गया निर्णय देखकर बहुत अच्छा लगा! नीलामी में चुने जाने के बाद अनुपलब्धता की घोषणा करने वाले खिलाड़ियों पर अब दो साल का प्रतिबंध लगेगा। IPL कई मायनों में मजबूत हो रहा है।"

बीसीसीआई ने शनिवार 28 सितंबर को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर प्रेस रिलीज जारी की और फ्रेंचाइजियों को भी ये बताया कि वे क्या कर सकते हैं। कुल 8 प्वॉइंट्स में आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने बताया कि आप 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकते हैं, जबकि एक खिलाड़ी पर 18 करोड़ रुपये खर्च कर सकते हैं। इन्हीं प्वॉइंट्स में ये भी बताया कि अगर कोई खिलाड़ी मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर नहीं करता है तो उसे आगे मिनी ऑक्शन में शामिल नहीं किया जाएगा।

इसके अलावा जो खिलाड़ी सीजन की शुरुआत में टूर्नामेंट से हटता है तो उसे बैन कर दिया जाएगा। हालांकि, चोट या मेडिकल कंडीशन इसमें लागू नहीं होगी, लेकिन इसके लिए होम बोर्ड को जानकारी देनी होगी। कई बार खिलाड़ी निजी कारणों का हवाला देकर या नेशनल ड्यूटी की बातें कहकर टूर्नामेंट से हट जाते हैं, जिससे टीमों का कॉम्बिनेशन बिगड़ जाता है। इससे बचने के लिए बीसीसीआई ने ये नियम लागू किया है।

ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह हैं रोहित शर्मा का हथियार, उनकी कप्तानी में चटकाए अश्विन-जडेजा से ज्यादा विकेट

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More