KKR के बल्लेबाज रमनदीप सिंह पर BCCI ने ठोका फाइन, IPL की आचार संहिता का किया है उल्लंघन

KKR के बल्लेबाज रमनदीप सिंह पर BCCI ने ठोका फाइन, IPL की आचार संहिता का किया है उल्लंघन

4 months ago | 32 Views

कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर के बल्लेबाज रमनदीप सिंह पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने मोटा फाइन ठोका है। बीसीसीआई ने रमनदीप सिंह पर इसलिए जुर्माना लगाया है, क्योंकि उन्होंने IPL की आचार संहिता का उल्लंघन किया है। बीसीसीआई ने रमनदीप पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया है। केकेआर और मुंबई इंडियंस के बीच कोलकाता में खेले गए मैच के दौरान बीसीसीआई ने ये कड़ा कदम इस बल्लेबाज के खिलाफ उठाया है। 

आईपीएल की तरफ से जारी मीडिया रिलीज में बताया गया है, "कोलकाता नाइट राइडर्स के रमनदीप सिंह पर 11 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2024 के 60वें मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। रमनदीप ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 के तहत लेवल 1 का अपराध किया।" 

मीडिया रिलीज में आगे बताया गया है कि रमनदीप सिंह ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया और मैच रेफरी की मंजूरी भी स्वीकार कर ली। आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है। ऐसे में रमनदीप सिंह को मैच फीस का 20 फीसदी हिस्सा बोर्ड को भरना होगा। हालांकि, ये अभी तक स्पष्ट नहीं है कि रमनदीप सिंह पर ये जुर्माना किस कारण से लगा है। इस केस में कोई सुनवाई नहीं होगी।

आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.20 के अंतर्गत आता है कि आप खेल की भावना के विपरीत कोई काम करते हुए पाए जाते हैं तो आपके खिलाफ ऐक्शन लिया जा सकता है। हालांकि, मैच देखने वाले मानते हैं कि उन्होंने ऐसा कुछ किया ही नहीं, जिसकी वजह से उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। अगर वे किसी को कुछ बोलते या फिर किसी तरह का इशारा करते तो ये कैमरे में कैद होता, लेकिन इसकी सच्चाई क्या है, ये सिर्फ मैच रेफरी को पता है। 

ये भी पढ़ेंः csk vs rr: चेन्नई में धोनी का आज हो सकता है आखिरी मैच? अगर सीएसके हारी तो...

trending

View More