पेरिस ओलंपिक एथलीटों की मदद के लिए BCCI ने बढ़ाया हाथ, किया साढ़े 8 करोड़ रुपये देने का ऐलान

पेरिस ओलंपिक एथलीटों की मदद के लिए BCCI ने बढ़ाया हाथ, किया साढ़े 8 करोड़ रुपये देने का ऐलान

1 month ago | 15 Views

पेरिस ओलंपिक के लिए भारत से 100 से ज्यादा एथलीट खेलों के इस महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए जा रहे हैं। लोग अलग-अलग तरह से खिलाड़ियों और देश के एथलीटों की मदद कर रहे हैं। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की ओर से भी बड़ा ऐलान किया गया है। बीसीसीआई ओलंपिक अभियान के लिए साढ़े 8 करोड़ रुपये देने जा रही है। इसकी जानकारी बीसीसीआई की सचिव जय शाह ने दी है। 

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, "मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि BCCI 2024 पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हमारे बेहतरीन एथलीटों का समर्थन करेगी। हम अभियान के लिए IOA (इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन) को 8.5 करोड़ रुपये प्रदान कर रहे हैं। हमारे पूरे दल को हमारी शुभकामनाएं। भारत को गौरवान्वित करें! जय हिंद!" 

पहले भी बीसीसीआई ने ऐसा किया है। 2020 के ओलंपिक खेलों के लिए बीसीसीआई ने 10 करोड़ रुपये सेंक्शन किए थे। टोक्यो गेम्स के लिए बीसीसीआई ने 2.5 करोड़ रुपये लिक्विड फंड के तौर पर और साढ़ सात करोड़ रुपये कैंपेन के लिए जारी किए थे। इस बार साढ़े 8 करोड़ रुपये शायद बीसीसीआई ने कैंपेन के लिए आईओए को देने का फैसला किया है। 

कितनी है बीसीसीआई की ब्रांड वैल्यू?

दिसंबर 2023 की रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई की ब्रांड वैल्यू 2.25 बिलियन डॉलर यानी करीब 18700 करोड़ रुपये थी। बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है। यहां तक कि दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट बोर्ड क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया है, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ब्रांड वैल्यू से 28 गुना ज्यादा ब्रांड वैल्यू बीसीसीआई की है। क्रिकेट ऑस्टट्रेलिया की ब्रांड वैल्यू 79 मिलियन यूएस डॉलर है। 

ये भी पढ़ें: श्रीलंका दौरे पर ये होंगे भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच, bcci ने किए टेंपरेरी अरेंजमेंट्स

#     

trending

View More