BCCI ने बदल दिया नेशनल क्रिकेट एकेडमी का नाम, वीवीएस लक्ष्मण ने इस धारणा को किया दूर

BCCI ने बदल दिया नेशनल क्रिकेट एकेडमी का नाम, वीवीएस लक्ष्मण ने इस धारणा को किया दूर

8 hours ago | 5 Views

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए उत्कृष्टता केंद्र के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने रविवार को कहा कि यहां आधुनिक सुविधाएं खिलाड़ियों को खुद को बेहतर बनाने और शीर्ष स्तर की फिटनेस बनाए रखने में मदद करेंगी, जिससे भारत को तीनों प्रारूपों में अपना दबदबा बनाए रखने में मदद मिलेगी। नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) 2000 से बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम परिसर में चल रही थी लेकिन अब इसका नाम बदल दिया है। एनसीए को बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (बीसीई) कर दिया गया है और इसे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के करीब ले जाया गया।

सचिव जय शाह ने किया उद्घाटन

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शनिवार को बंद कमरे में आयोजित समारोह में अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में इसका उद्घाटन किया। 2021 में एनसीए प्रमुख का पदभार संभालने वाले लक्ष्मण ने चुनिंदा मीडिया से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उत्कृष्टता केंद्र के लाभार्थी केवल क्रिकेटरों की भावी पीढ़ी ही नहीं बल्कि क्रिकेटरों की मौजूदा पीढ़ी भी होगी। वे खुद को निखारने, चुनौतियों और विभिन्न सीरीज के लिए तैयार होने के लिए आते हैं।’’

लक्ष्मण ने इस धारणा को किया दूर

लक्ष्मण ने इस धारणा को भी दूर किया कि यह केंद्र क्रिकेटरों के लिए केवल रिहैबिलिटेशन का केंद्र है। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक गलत धारणा है कि क्रिकेटर केवल रिहैबिलिटेशन के लिए यहां आते हैं। मुझे भरोसा है कि इस सुविधा में आने वाले सभी खिलाड़ी इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे और उत्कृष्टता हासिल करने का प्रयास करेंगे। वे सर्वश्रेष्ठ बनने का प्रयास करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस प्रक्रिया में भारतीय क्रिकेट टीम शायद सभी प्रारूपों में दुनिया में सर्वश्रेष्ठ टीम होगी। बीसीसीआई और इस केंद्र में हमारे द्वारा चलाए जाने वाले सभी कार्यक्रमों का पूरा उद्देश्य यही है।’’

ये भी पढ़ें: संजू सैमसन के करियर की सबसे अहम सीरीज होगी India vs Bangladesh T20 सीरीज, अगर मौका गंवाया तो...

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More