
BCCI ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, रोहित-विराट को A+ ग्रेड; श्रेयस-ईशान समेत 34 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत
10 days ago | 5 Views
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने सोमवार 21 अप्रैल को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया। बीसीसीआई ने कुल 34 खिलाड़ियों के साथ करार किया है। बोर्ड ने 1 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2025 तक के लिए सेंट्रल कॉन्टैक्ट लिस्ट तैयार की है। बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर ईशान किशन भी की भी सेंट्रल कॉन्टैक्टेड खिलाड़ियों की लिस्ट में वापसी हो गई है। पिछली बार इन दोनों को बोर्ड ने सालाना अनुबंध की सूची से बाहर कर दिया था। ए प्लस कैटेगरी में इस बार चार खिलाड़ी शामिल हैं।
बीसीसीआई ने ए प्लस ग्रेड में 4, ए ग्रेड में 6, बी ग्रेड में 5 और सी ग्रेड में कुल 19 खिलाड़ी शामिल किए हैं। ए प्लस ग्रेड में कप्तान रोहित शर्मा, बल्लेबाज विराट कोहली, गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का नाम शामिल है। रोहित, विराट और जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया हुआ है, बावजूद इसके बोर्ड ने उनको टॉप क्लास ग्रेड में रखा है। जसप्रीत बुमराह एकमात्र खिलाड़ी टॉप ग्रेड में हैं, जो इस समय भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं।
BCCI ने 2023-24 के लिए 30 खिलाड़ियों के साथ करार किया था। पिछली बार भी विराट, रोहित, बुमराह और जडेजा ही ए प्ल ग्रेड का हिस्सा थे। इस बार ग्रेड सी में चार अतिरक्त खिलाड़ियों को जोड़ा गया है, जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में भारत के लिए टेस्ट, वनडे या टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेली है। बीसीसीआई ने पिछली बार कुछ तेज गेंदबाजों को बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट दिया था, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं है।