
BCCI Naman Awards : तीसरी बार बुमराह ने जीता पॉली उमरीगर अवॉर्ड, अश्विन को किया गया सम्मानित
1 month ago | 5 Views
भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा शनिवार को वार्षिक पुरस्कार समारोह में पिछले सीजन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पुरुष वर्ग में 2023-24 के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पॉली उमरीगर पुरस्कार जीता। रविचंद्रन अश्विन को इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके योगदान के लिए विशेष शील्ड से सम्मानित किया गया।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 2024 में कौशल, सटीकता और निरंतरता के साथ शानदार प्रदर्शन करने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का टेस्ट और ओवरऑल साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया। उन्होंने पिछले साल भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड तथा बांग्लादेश के खिलाफ भारत की घरेलू सीरीज में जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह 31 वर्षीय तेज गेंदबाज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहा और उन्होंने पांच टेस्ट मैच में 32 विकेट चटकाए।
दिसंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। नवंबर 2011 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले 37 साल के अश्विन ने स्वदेश में लंबे प्रारूप में 12 साल तक भारत के दबदबे में अहम भूमिका निभाई जिस दौरान टीम ने लगातार 18 सीरीज जीती। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 537 विकेट के साथ भारत के दूसरे और दुनिया के आठवें सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे।
नए खिलाड़ियों में मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान को फरवरी 2024 में राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ तेजतर्रार अर्धशतक के लिए पुरुष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय पदार्पण का पुरस्कार मिला। मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने बेंगलुरू टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 150 रन की पारी भी खेली।
ये भी पढ़ें: सबसे तेज 150 छक्के लगाने वाले बैटर बन सकते हैं सूर्यकुमार यादव, चाहिए सिर्फ चार छक्के
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बीसीसीआई # जसप्रीत बुमराह