29 सितंबर को बेंगलुरु में होगी BCCI की एजीएम, सचिव का चुनाव नहीं; बल्कि ये है एजेंडा
2 months ago | 19 Views
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक यानी एजीएम बेंगलुरु में 29 सितंबर को होने वाली है। गुरुवार 5 सितंबर को एजीएम के लिए सभी राज्य क्रिकेट संघों को नोटिस भेज दिया गया है। बोर्ड की 93वीं वार्षिक आम बैठक बेंगलुरू के फोर सीजन्स होटल में आयोजित की जाएगी। इसी के साथ शहर में हाई परफॉरमेंस सेंटर का उद्घाटन भी होना है। एजीएम नोटिस की एक प्रमुख विशेषता यह है कि इसके एजेंडे में बोर्ड सचिव के लिए चुनाव का उल्लेख नहीं है। जय शाह मौजूदा समय में बीसीसीआई के सचिव हैं और वे एक दिसंबर से आईसीसी के चेयरमैन की गद्दी संभालने वाले हैं तो ऐसे में वह पद खाली हो जाएगा, लेकिन बोर्ड के लिए फिलहाल वह एजेंडा नहीं है।
क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई को अब नए सचिव का चुनाव करने के लिए विशेष आम बैठक (एसजीएम) बुलानी होगी, जो कि जय शाह के 1 दिसंबर को आईसीसी चेयरमैन का पदभार संभालने से पहले होगी। दो पन्नों के 18 सूत्रीय एजेंडे में आम तौर पर एजीएम में चर्चा और निर्णय किए जाने वाले नियमित मुद्दे शामिल हैं, जैसे कि आईसीसी में प्रतिनिधि की नियुक्ति। यह इस साल विशेष रूप से उल्लेखनीय निर्णय हो सकता है, क्योंकि जय शाह अब वैश्विक निकाय यानी आईसीसी में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करने के योग्य नहीं होंगे। ऐसे में बोर्ड को एक ऐसे उम्मीदवार का चयन करना होगा जो आईसीसी बैठकों में होने वाली गतिविधियों से अवगत और परिचित हो।
बीसीसीआई की ये एजीएम बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी के गृहनगर बेंगलुरू में हो रही है। ऐसे में यह संकेत मिलता है कि पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इस बैठक में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। यहां तक कि आईसीसी में बोर्ड के प्रतिनिधि के रूप में बिन्नी की नियुक्ति की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। एजेंडे में आईपीएल पर खासा ध्यान होगा, क्योंकि इस साल मेगा ऑक्शन भी आयोजित होना है और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल में आम निकाय के दो प्रतिनिधियों का चुनाव भी होना है। इसके अलावा आईपीएल गवर्निंग काउंसिल में भारतीय क्रिकेटर्स एसोसिएशन से एक प्रतिनिधि को शामिल करना, वार्षिक बजट को अपनाना, लोकपाल और एथिक्स ऑफिसर की नियुक्ति करना शामिल है। एजीएम को अंपायर समिति की भी नियुक्ति करनी है।
ये भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी में फेल हुए यशस्वी-पंत समेत 4 स्टार खिलाड़ी, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले बढ़ी रोहित शर्मा की टेंशन
#