BAN vs ZIM: T20 क्रिकेट में शायद ही देखा होगा इससे बड़ा कोलैप्स...101/0 से 143 पर ढेर हुई पूरी टीम; फिर भी मिली जीत

BAN vs ZIM: T20 क्रिकेट में शायद ही देखा होगा इससे बड़ा कोलैप्स...101/0 से 143 पर ढेर हुई पूरी टीम; फिर भी मिली जीत

4 months ago | 22 Views

BAN vs ZIM 4th T20I Highlights- क्रिकेट के मैदान पर आपने टीमों को कई बार ताश के पत्तों की तरह ढहता देखा होगा, मगर क्या आपने कभी ऐसा देखा है कि किसी टीम के सलामी बल्लेबाज शतकीय साझेदारी करें और इसके बाद पूरी टीम 150 रन के अंदर सिमट गई हो? शायद नहीं, मगर ऐसी घटना शुक्रवार 10 मई को बांग्लादेश वर्सेस जिम्मबाब्वे चौथे T20I के दौरान घटी। सलामी बल्लेबाजों द्वारा 101 रनों की साझेदारी करने के बावजूद बांग्लादेश की पूरी टीम महज 143 रनों पर ढेर हो गई। जी हां, बांग्लादेश ने मात्र 42 रनों के अंदर अपने 10 के 10 विकेट गंवा दिए। इस दौरान टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। हालांकि इतने बड़े बैटिंग कोलैप्स के बावजूद बांग्लादेश इस मैच में 5 रनों से जीत दर्ज करने में कामयाब रही।

तो हुआ यूं कि, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की टीम को सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन और सौम्य सरकार ने शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। दोनों ने पहले विकेट के लिए कुल 101 रन जोड़े। तंजीद ने इस दौरान 37 गेंदों पर 7 चौकों और 1 गगनचुंबी छक्के की मदद से 52 तो सौम्य सरकार ने 34 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 41 रन जोड़े।

12वें ओवर में जैसे ही ल्यूक जोंग्वे ने इन दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई तो बांग्लादेश की टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। 11.1 ओवर में जहां टीम का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान के 101 रन था वहीं 19.5 ओवर में टीम 143 रन पर अपने सभी विकेट खो बैठी थी। यह जिम्बाब्वे के लिए भी अभी तक का सबसे बड़ा कमबैक रहा होगा।

हालांकि 144 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सिकंदर रजा की टीम 19.4 ओवर में 138 रनों पर ढेर हो गई। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने 5 मैच की इस सीरीज में 4-0 की बढ़त बनाई।

ये भी पढ़ें: बाबर आजम ने t20i क्रिकेट में की विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी, अब इस मामले में नंबर-1 बनने पर नजरें

trending

View More