BAN vs SL: शाकिब मेरी टीम में नहीं है तो मैं...श्रीलंकाई कप्तान धनंजय डिसिल्वा ने किस सवाल पर लिए मजे

BAN vs SL: शाकिब मेरी टीम में नहीं है तो मैं...श्रीलंकाई कप्तान धनंजय डिसिल्वा ने किस सवाल पर लिए मजे

5 months ago | 20 Views

बांग्लादेश और श्रीलंका की शनिवार से दूसरे टेस्ट मैच में भिड़ंत हो रही है। मेहमान श्रीलंका टीम ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। इस मैच में बांग्लादेश के धाकड़ ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भी खेल रहे हैं। शाकिब नवंबर 2023 के बाद से इंटरनेशनल मुकाबले में मैदान पर उतरे हैं। वह चोट के कारण बांग्लादेश टीम से बाहर हो गए थे। 37 वर्षीय शाकिब की वापसी से जहां बांग्लादेशी खेमा गदगद है वहीं श्रीलंकाई कप्तान धनंजय डिसिल्वा से जब स्टार ऑलराउंडर को लेकर पूछा गया तो उन्होंने सवाल टाल दिया। 

दरअसल, डिसिल्वा से शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने पूछा, ''क्या आपके पास शाकिब अल हसन के खिलाफ कोई प्लान है?" जवाब में डिसिल्वा ने मुस्कुराते हुए कहा, ''मैं अभी यह नहीं बता सकता।'' पत्रकार ने फिर पूछा, "आप शाकिब के बारे में कोई बात नहीं कर रहे हैं?" इसपर श्रीलंकाई कप्तान ने कहा, ''मैं क्यों बात करूं? वह मेरी टीम में नहीं है। आपको बांग्लादेश के कप्तान (नजमुल हुसैन शान्तो) से पूछना चाहिए।'' इसके बाद, पत्रकार ने कहा, ''शाकिब विरोधी टीम में हैं।" धनंजय ने कहा, ''तो मुझे उनके बारे में क्यों बात करनी चाहिए? मैं क्यों करूं?"

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद मीडियाकर्मी ने हस्तक्षेप करते हुए पूछा, "क्या सवाल है?" धनंजय ने कहा, ''वह मुझसे शाकिब के बारे में पूछ रहे हैं।'' बता दें कि शाकिब करीब 12 महीने बाद टेस्ट खेल रहे हैं। शाकिब की वापसी पर असिस्टेंट कोच निक पोथास ने खुशी का इजहार किया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''मुझे लगता है कि शाकिब जिस टीम हों, वो बहुत भाग्यशाली है। हम उनका फिर से स्वागत करते हैं। ड्रेसिंग रूप में उनका होना हमेशा अच्छा होता है। उनमें गजब की एनर्जी है। शाकिब के पास बहुत अनुभव है। उनसे खिलाड़ी बहुत सीख सकते हैं।''

ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर का विराट कोहली के आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब, कहा- अगर ऐसा होता तो वह 83 की जगह 120...

trending

View More