BAN vs SL: चौका बचाने के लिए भागे पांच बांग्लादेशी फील्डिर, ये वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी

BAN vs SL: चौका बचाने के लिए भागे पांच बांग्लादेशी फील्डिर, ये वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी

5 months ago | 9 Views

क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसे नजारे देखने को मिल जाते हैं, जो गुदगुदाने वाले होते हैं। ऐसा ही कुछ बांग्लादेश बनाम श्रीलंका दूसरे टेस्ट मैच के दौरान नजर आया, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। दरअसल, सोमवार को मैच के तीसरे दिन चौका रोकने के लिए एक-दो नहीं बल्कि पांच बांग्लादेशी फील्डिर भागे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। क्रिकेट फैंस जमकर मजे ले रहे हैं। किसी ने लिखा, 'लगान फिल्म की याद आ गई' तो किसी ने कहा, 'आखिर यह क्या चल रहा है।'

बता दें कि हसन महमूद ने 21वें ओवर की दूसरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डाली, जिसपर प्रभात जयसूर्या ने गली में शॉट खेला। इसके बाद, स्लिप में मौजूद फील्डिर गेंद पकड़ने के लिए दौड़ पड़े। पांच खिलाड़ियों को एकसाथ दौड़ते देखकर कमेंटेटर भी हैरान रह गए।  गेंद को बाउंड्री के नजदीक रोका गया लेकिन तब तक जयसूर्या ने दो रन कंप्लीट कर लिए। तीसरे दिन स्टंप्स के समय श्रीलंका का दूसरी पारी में स्कोर 25 ओवर में 102/6 था। जयसूर्या 3 और अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज 39 रन बनाकर नाबाद हैं। 

श्रीलंका की कुल बढ़त 455 रन की हो गई है। श्रीलंका ने पहली पारी में 531 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 68.4 ओवर में 178 रन पर ढेर हो गई। श्रीलंका को पहली पारी के आधार पर 353 रन की बढ़त मिली। मेजबान बांग्लादेश के लिए पहली पारी में सर्वाधिक रन सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन बनाए। उन्होंने 104 गेंदों में 8 चौकों के जरिए 54 रन जोड़े। तैजुल इस्लाम ने 22 और महमदुल हसन जॉय ने 21 रन का योगदान दिया। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो एक रन ही बना सके। शाकिब अल हसन ने 15 रन जुटाए।

ये भी पढ़ें: ipl 2024 rcb vs lsg: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs लखनऊ सुपर जाएंट्स मैच में आज कौन जीतेगा? poll में लीजिए हिस्सा

trending

View More