BAN vs SA: अपने 19वें टेस्ट में ही वेरियाने ने की ABD-डिकॉक की बराबरी, खास क्लब में धाकड़ एंट्री
2 months ago | 5 Views
बांग्लादेश की होम ग्राउंड पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में हालत काफी ज्यादा खस्ता नजर आ रही है। मैच का आज दूसरा ही दिन है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि दक्षिण अफ्रीका तीसरे दिन के पहले सेशन तक ही मैच अपने नाम कर लेगा। इसका बड़ा क्रेडिट दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बैटर काइल वेरियाने को भी जाता है, जिन्होंने पहली पारी में शतक ठोका। इस शतक के साथ ही वेरियाने एबी डिविलियर्स और क्विंटन डिकॉक के एक खास क्लब में भी शामिल हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एशियाई पिच पर टेस्ट शतक लगाने वाले विकेटकीपर बैटर्स की लिस्ट में वेरियाने महज तीसरे खिलाड़ी हैं, इससे पहले यह कारनामा एबीडी और क्विंटन डिकॉक कर चुके हैं।
एबीडी ने खिलाड़ी के तौर पर एशिया में और भी टेस्ट शतक लगाए हैं, लेकिन डेसिग्नेटेड विकेटकीपर के तौर पर उनके खाते में एशिया में महज एक ही शतक दर्ज है, जो उन्होंने 2013 में दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ लगाया था। इसके बाद क्विंटन डिकॉक ने 2019 में भारत दौरे पर विशाखापट्टनम टेस्ट में शतक लगाया था और अब वेरियाने ने यह कारनामा कर दिखाया है।
वेरियाने ने 144 गेंदों पर 114 रनों की पारी खेली और इस दौरान उनके बैट से आठ चौके और दो छक्के भी निकले। वेरियाने ने लोअर ऑर्डर में वियान मुल्डर के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका को गहरे संकट से निकाला था। एक समय दक्षिण अफ्रीका ने 108 रनों तक छह विकेट गंवा दिए थे। मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने ढाका के शेरे बांग्ला नैशनल स्टेडियम पर खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन 106 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 308 रन बनाए। बांग्लादेश दूसरी पारी में चार रनों तक ही दो विकेट गंवाकर संकट में नजर आ रहा है। दक्षिण अफ्रीका फिलहाल इस टेस्ट मैच में पूरी तरह से ड्राइविंग सीट पर है।
ये भी पढ़ें: पुणे में कैसा होगा पिच का मिजाज, स्पिनर मचाएंगे गदर या बल्लेबाजों की होगी बल्ले-बल्ले? जानिए