2018 में टूटा था ऑस्ट्रेलिया का घमंड, जानिए आंकड़ों में भारत से कितना आगे है मेजबान

2018 में टूटा था ऑस्ट्रेलिया का घमंड, जानिए आंकड़ों में भारत से कितना आगे है मेजबान

1 month ago | 5 Views

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार (22 नवंबर) से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारत ने 2018-19 और 2020-21 दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को हराया लेकिन जिस तरह से हाल ही में न्यूजीलैंड ने भारत को उसकी धरती पर टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया , इससे भारतीय टीम का मनोबल जरूर गिरा होगा। वहीं रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे। घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। लेकिन पिछले कुछ सीरीज में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा है।

भारतीय टीम ने पहली बार 1947 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, जिसके बाद पहली बार 2018-19 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी। इन दोनों टीमों के बीच क्रिकेट के मैदान पर कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। इस सीरीज से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 107 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 45 में जीत हासिल की है, जबकि भारत ने 32 मुकाबलों में बाजी मारी है।

ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर भारतीय टीम ज्यादा टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है। भारत ने पहली बार मेलबर्न में 1977-78 में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात दी थी। भारत ने दो मैच जीते थे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑस्ट्रेलिया में कुल 52 मुकाबले हुए हैं, इसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 30 मैच जीते हैं, जबकि भारतीय टीम ने नौ मुकाबलों में जीत हासिल की है। 13 मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत ने पिछली दो दौरों पर 4 मुकाबले जीते हैं।

टीमें :

भारत : जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिकल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नीतिश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, अभिमन्यु ईश्वरन, वॉशिंगटन सुंदर ।

ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कारी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क।

ये भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर ने मचाया धमाल, कूच बिहार ट्रॉफी में ठोका दोहरा शतक

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# जसप्रीतबुमराह     # केएलराहुल     # ऑस्ट्रेलिया    

trending

View More