तीसरे दिन खत्म हुई ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी, हेड-स्मिथ का शतक, बनाए 445 रन, जसप्रीत बुमराह का ‘SIXER’

तीसरे दिन खत्म हुई ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी, हेड-स्मिथ का शतक, बनाए 445 रन, जसप्रीत बुमराह का ‘SIXER’

6 days ago | 5 Views

ब्रिसबेन के गाबा में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी समाप्त हुई। ऐसा इसलिए भी हुआ, क्योंकि पहले दिन 14 ओवर से कम का खेल हुआ था। हालांकि, दूसरे दिन बारिश नहीं हुई, लेकिन तीसरे दिन सुबह थोड़ी सी बारिश हुई। मेजबान टीम ने ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतक के दम पर 445 रन बना दिए। हालांकि, जसप्रीत बुमराह को 6 विकेट मिले और वे भारत की ओर से गेंदबाजी में एकमात्र सफल गेंदबाज दिखे। मैच का नतीजा आज के बाकी खेल पर निर्भर करेगा।

इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। हालांकि, कप्तान का ये फैसला सही साबित नहीं हुआ, क्योंकि गेंदबाजों को पिच और परिस्थितियों से कोई मदद नहीं मिली। पहले दिन बारिश के कारण 13.3 ओवर का खेल हुआ था, जबकि दूसरे दिन की शुरुआत में भारत ने 3 विकेट निकाल लिए थे, लेकिन इसके बाद ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के बीच एक बड़ी साझेदारी हुई, जिसने भारत की मुश्किलों को बढ़ा दिया। दोनों ने शतकीय पारी खेली। इसके अलावा एलेक्स कैरी ने एक अर्धशतक जड़ा। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 117.1 ओवर बल्लेबाजी की और कुल 445 रन बनाए।

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट निकाले, जबकि दो विकेट मोहम्मद सिराज को मिले। एक-एक विकेट नितीश रेड्डी और आकाश दीप को मिला। रविंद्र जडेजा ने 23 ओवर गेंदबाजी की, लेकिन उनको पिच से कोई मदद नहीं मिली और ना ही उनको कोई सफलता मिल पाई। इस सीरीज की बात करें तो पर्थ टेस्ट मैच टीम इंडिया ने जीता था, जबकि एडिलेड में पलटवार करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की थी और इस तरह सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। इस सीरीज का नतीजा इस मैच के नतीजे पर काफी निर्भर करता है।

ये भी पढ़ें: मिचेल स्टार्क ने किया यशस्वी जायसवाल का शिकार, तैयार था उनके खिलाफ ये मास्टर प्लान

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# रोहित शर्मा     # विराट कोहली    

trending

View More