तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का धाकड़ तेज गेंदबाज करेगा वापसी, पैट कमिंस ने कर दिया कंफर्म
10 days ago | 5 Views
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। कमिंस का मानना है कि हेजलवुड अच्छी ट्रेनिंग कर रहे हैं और ब्रिसबेन में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में उनकी वापसी की संभावना है। कमिंस ने ये भी हिंट दिया है कि हेजलवुड के आने से एक गेंदबाज कम हो जाएगा, जिसके कारण स्कॉट बोलैंड की जगह खतरे में है, हालांकि उन्होंने एडिलेड टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।
कमिंस ने चोटिल तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के बारे में कहा कि वह 14 दिसंबर से गाबा में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए फिट होने की राह पर हैं। उन्होंने कहा,‘‘हेजलवुड कल फिर से गेंदबाजी का अभ्यास करेंगे। वह फिट होने की दिशा में बढ़ रहे हैं। हम उनकी फिटनेस का आकलन कर रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि ब्रिस्बेन में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच तक वह फिट हो जाएंगे। हां उसके आने पर किसी को जाना पड़ेगा।''
तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में पहली पारी में 4 विकेट लिए थे, इसके बाद दूसरी पारी में वह एक विकेट लेने में कामयाब रहे थे। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड बायीं तरफ हल्की चोट के कारण भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे। उनकी जगह स्कॉट बोलैंड को टीम में जगह मिली। उन्होंने पिंक बॉल टेस्ट में 5 विकेट झटके और भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान भी किया।
32 वर्षीय हेजलवुड पर्थ में शुरुआती टेस्ट में उनके बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों में से एक थे। उन्होंने 34 ओवरों में 57 रन देकर पांच विकेट लिए, जिसमें पहली पारी में चार विकेट भी शामिल थे, जिसमें भारत सिर्फ 150 रन पर आउट हो गया था। पिछले साल एशेज सीरीज में हेडिंग्ले मैच के बाद यह पहला टेस्ट है, जिसमें हेजलवुड नहीं खेले।
ये भी पढ़ें: रोहित की खराब फॉर्म उनकी कप्तानी पर पड़ रही भारी...मदन लाल ने कप्तान को दी ऐसी सलाह
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# पैटकमिंस # जोशहेजलवुड # भारत