बुमराह से खौफ खाई बैठी है ऑस्ट्रेलियाई टीम, नहीं तय किया कोई आइडियल स्कोर
2 days ago | 5 Views
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के खिलाफ अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर का मानना है कि तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर भारत के टॉप बॉलर और कप्तान जसप्रीत बुमराह का सामना करना एक बड़ी चुनौती होगी और ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के लिए कोई आइडियल स्कोर तय नहीं किया है। भारत की पहली पारी 185 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने भी जसप्रीत बुमराह की दिन की आखिरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का विकेट गंवा दिया। टीम का स्कोर नौ रन पर एक विकेट है।
वेबस्टर ने दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा, ‘ इस विकेट पर बल्लेबाजी करने का एक तरीका है। उनकी टीम में जसप्रीत बुमराह के जैसा एक वर्ल्ड क्लास बॉलर है और इसमें कोई शक नहीं है कि वह हमारे पूरे बैटिंग ग्रुप को चुनौती देगा। वह अपनी लेंथ और लाइन के मामले में अद्भुत हैं। जब पिच से थोड़ी मदद मिले तो उसका सामना करना काफी चुनौतीपूर्ण होता है।’ उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर भारत को 200 से कम के स्कोर पर आउट करना अच्छी कोशिश रही।
पिच से गेंदबाजों को मिल रही है काफी मदद
वेबस्टर ने कहा, ‘यह तेज गेंदबाजों के अनुकूल पिच थी और पिच पर घास की मौजूदगी के कारण गेंद काफी समय तक नई जैसी रही। ऐसा भी नहीं है कि यह पूरी तरह से घसियाली पिच है। हमारा प्लान उस तरह की गेंदबाजी करने की थी जिससे बल्लेबाज कदमों का इस्तेमाल कर शॉट खेलने की कोशिश करें।’ उन्होंने कहा, ‘स्कॉटी बोलैंड ने शानदार गेंदबाजी की। जब से वह टीम में वापस आया है उसने दिखाया है कि वह एक क्यों एक वर्ल्ड क्लास गेंदबाज है। मुझे लगा कि आज सभी गेंदबाज सच में अच्छे थे और उन्हें 200 के स्कोर के अंदर आउट करना शानदार रहा।’
इसे भी पढ़ेंः
वेबस्टर ने कहा कि गेंद कुछ अधिक स्विंग कर रही थी इसलिए यह नियमित रूप से बल्लेबाजों के बल्ले से किनारे से निकल रही थी। उन्होंने कहा, ‘कुछ ऐसी गेंदे भी थी जिसे खेलना काफी मुश्किल था। इसके बाद भी कई बार विकेट निकालना मुश्किल हो रहा था। हमने एक अच्छी साझेदारी (रविंद्र जडेजा-ऋषभ पंत) देखी। इस साझेदारी के दौरान गेंद अच्छे से स्विंग होने के बावजूद हम विकेट नहीं निकाल पा रहे थे। गेंद कई बार बल्ले के किनारे से निकली लेकिन उससे टकराई नहीं।’
विराट के कैच से वेबस्टर का डेब्यू बना यादगार
वेबस्टर ने अपने डेब्यू मैच को विराट कोहली का कैच लपककर यादगार बनाया। उन्होंने बोलैंड की गेंद पर तीसरी स्लिप में भारतीय दिग्गज का कैच लपका। इससे पहले उन्होंने इसी गेंदबाज की गेंद पर सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का भी कैच पकड़ा था। उन्होंने कहा, ‘तीसरी स्लिप से बोलैंड की गेंदबाजी देखना शानदार रहा। वह गेंद को काफी स्विंग करा रहे थे और दाएं और बाएं दोनों बल्लेबाजों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण गेंदबाजी कर रहे थे। वह लंबे स्पैल डालने के बाद अगले दिन फिर से तरोताजा होकर उसी दमखम से गेंदबाजी कर सकते हैं।’
ये भी पढ़ें: 4 विकेट लेकर स्कॉट बोलैंड ने तोड़ा 50 साल पुराना रिकॉर्ड, पचास विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज बने
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# ऑस्ट्रेलिया # भारत # जसप्रीतबुमराह