साहिल के शतकीय तूफान में उड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम, भारत ने 9 विकेट से जीता दूसरा वनडे; सीरीज पर किया कब्जा

साहिल के शतकीय तूफान में उड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम, भारत ने 9 विकेट से जीता दूसरा वनडे; सीरीज पर किया कब्जा

2 months ago | 26 Views

सलामी बल्लेबाज साहिल परख के आक्रामक नाबाद शतक की मदद से भारत अंडर-19 टीम ने सोमवार को पुडुचेरी में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराकर तीन युवा एकदिवसीय मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। साहिल ने 75 गेंद में 14 चौकों और पांच छक्कों से नाबाद 109 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने 177 रन के लक्ष्य को सिर्फ 22 ओवर में हासिल कर लिया। भारत ने शनिवार को पहला मैच सात विकेट से जीता था।

साहिल ने कुंडू संग की अहम साझेदारी

रुद्र पटेल (10) के जल्द पवेलियन लौटने के बाद मुंबई के 19 साल के साहिल ने अभिज्ञान कुंडू (नाबाद 53, 50 गेंद, नौ चौके) के साथ 153 रन की साझेदारी करके मेजबान टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। इससे पहले तेज गेंदबाज समर्थ नागराज (34 रन पर दो विकेट) के अलावा लेग स्पिनर मोहम्मद इनान(30 रन पर दो विकेट) और ऑफ स्पिनर किरण चोरमाले (29 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट चटकाए जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम 49.3 ओवर में 176 रन पर सिमट गई।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। मेहमान टीम के लिए मध्य क्रम के बल्लेबाज एडिसन शेरिफ ने 61 गेंद में दो चौकों की मदद से सर्वाधिक 39 रन बनाए। तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच यहां बृहस्पतिवार को खेला जाएगा। इसके बाद चेन्नई में 30 सितंबर से दो अनौपचारिक टेस्ट की सीरीज होगी।

पहले मैच में दिखा कार्तिकेय का करिश्मा

केपी कार्तिकेय (85 नाबाद, दो विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन और मोहम्मद आमान (58 रन) की कप्तानी पारी की मदद से भारत ने शनिवार को पहले मैच में आस्ट्रेलिया को रौंदा था। ऑस्ट्रेनिया ने 49.4 ओवर में 184 रन जोड़े, जिसके जवाब में भारत ने विजय लक्ष्य 36 ओवर में प्राप्त किया। भारत ने एक समय अपने तीन अहम विकेट 32 रन पर खो दिए थे मगर कार्तिकेय ने कंगारु आक्रमण का दिलेरी से सामना किया और कप्तान के साथ मिल कर विजय लक्ष्य को बौना कर दिया।

ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर टेस्ट टीम में वापसी के लिए बेचैन, अब उठाएंगे ये कदम; शार्दुल और रहाणे का मिलेगा साथ

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More