ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 14वां वनडे जीत किया कमाल, अब अपने ही वर्ल्ड रिकॉर्ड पर है नजरें
3 months ago | 25 Views
मिचेल मार्श की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम वनडे क्रिकेट में इस समय धमाल मचा रही है। इंग्लैंड को दूसरे वनडे में 68 रनों से पटखनी देते हुए टीम ने 50 ओवर फॉर्मेट में लगातार 14वां मुकाबला जीता। इसी के साथ कंगारुओं ने वनडे क्रिकेट में लगातार सबसे अधिक मुकाबले जीतने की लिस्ट में अब श्रीलंका को भी पछाड़ दिया है। ऑस्ट्रेलिया की नजरें अब अपने ही वर्ल्ड रिकॉर्ड पर है। जी हां, ऑस्ट्रेलिया के नाम लगातार 21 वनडे मुकाबले जीतने के रिकॉर्ड है, जो इस टीम ने 2003 में रिकी पोंटिंग की अगुवाई में बनाया था। मिचेल मार्श की टीम इस वर्ल्ड रिकॉर्ड से 7 जीत दूर है।
ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा प्रदर्शन की बात करें तो, टीम ने अक्टूबर 2023 से कोई मुकाबला नहीं हारा है। कंगारुओं ने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाफ लीग स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला हारा था। इसके बाद टीम ने उस टूर्नामेंट में फाइनल समेत लगातार 9 मुकाबले जीतकर खिताब पर कब्जा जमाया।
बता दें, इस गोल्डन पीरियड की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपने 8 में से 7 मैच हारे थे।
वनडे में लगातार सबसे ज़्यादा जीत
21 - ऑस्ट्रेलिया (जनवरी 2003 - मई 2003)
14* - ऑस्ट्रेलिया (अक्टूबर 2023 - सितंबर 2024)
13 - श्रीलंका (जून 2023 - अक्टूबर 2023)
12 - दक्षिण अफ्रीका (फरवरी 2005 - अक्टूबर 2005)
12 - पाकिस्तान (नवंबर 2007 - जून 2008)
12 - दक्षिण अफ्रीका (सितंबर 2016 - फरवरी 2017)
कैसा रहा इंग्लैंड वर्सेस ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 44.4 ओवर में 270 रनों पर ढेर हो गई। टीम के लिए कप्तान मिचेल मार्श (60) के साथ ऐलेक्स कैरी (74) ने अर्धशतक जड़े। इन दोनों के अलावा कोई भी कंगारू बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। 271 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम 40.2 ओवर में 202 रनों पर ही सिमट गई। मिचेल मार्श ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। कैरी को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
5 मैच की इस सीरीज में अब ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे है।
ये भी पढ़ें: केएल राहुल ने सुरेश रैना को पीछे छोड़ा, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 17वें भारतीय बने