ब्रिसबेन टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, जोश हेजलवुड को ले जाना पड़ा हॉस्पिटल

ब्रिसबेन टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, जोश हेजलवुड को ले जाना पड़ा हॉस्पिटल

1 day ago | 5 Views

ब्रिसबेन के गाबा में इंडिया के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा। उनकी टीम के प्रमुख गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल हो गए। हालांकि, वे दिन के खेल के पहले घंटे में मैदान पर नजर आए और एक ओवर गेंदबाजी की, लेकिन फिर उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका इस मैच में लगा है। जोश हेजलवुड को स्कैन्स के लिए हॉस्पिटल भी ले जाना पड़ा, क्योंकि उनको काफ की मशल्स में समस्या है। स्कैन के बाद पता चलेगा कि वे इस मैच में आगे भाग ले पाएंगे या नहीं।

वैसे भी जोश हेजलवुड चौथे दिन के खेल के पहले सेशन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। दूसरे सेशन में क्या वे गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे? यह एक सवाल है। अगर उनको गंभीर चोट है तो सीरीज के बाकी दो मैचों के महत्व को देखते हुए जोश हेजलवुड को इस मैच से बाहर रखने का फैसला किया जा सकता है। हालांकि, यह स्कैन्स के बाद ही पता चलेगा। इस बात की जानकारी खुद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी है। जोश हेजलवुड इस मैच में 6 ओवर गेंदबाजी कर चुके हैं और एक विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने विराट कोहली को विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया था।

बता दें कि चोट के कारण जोश हेजलवुड एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं थे। उनकी जगह स्कॉट बोलैंड को मौका दिया गया था। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। बावजूद इसके जोश हेजलवुड ने वापसी की और अब वे चोटिल हो गए हैं। उन्होंने पर्थ टेस्ट मैच में ठीक ठाक गेंदबाजी की थी। जोश हेजलवुड अगर उपलब्ध नहीं होते हैं तो पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क पर ज्यादा गेंदबाजी करने का दबाव होगा और इसके अलावा नाथन लियोन और मिचेल मार्श को भी गेंदबाजी करनी होगी। मार्श ने एडिलेड और ब्रिसबेन में ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है।

ये भी पढ़ें: कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर जसप्रीत बुमराह, ऑस्ट्रेलिया में अपनी गेंदबाजी से मचाया कोहराम

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# ऑस्ट्रेलिया     # इंडिया     # जोशहेजलवुड    

trending

View More