बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले लग सकता है ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, कैमरन ग्रीन का खेलना मुश्किल

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले लग सकता है ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, कैमरन ग्रीन का खेलना मुश्किल

1 month ago | 5 Views

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को इस साल के अंत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की मेजबानी करनी है, जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल पांच टेस्ट मैच खेले जाने हैं। इस टेस्ट सीरीज से पहले टीम सिलेक्शन को लेकर ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लग सकता है। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी मिस कर सकते हैं, इतना ही नहीं वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से पूरा समर सीजन मिस कर सकते हैं। पहले खबरें आ रही थीं कि कैमरन ग्रीन फुल टाइम बैटर के तौर पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेल सकते हैं, लेकिन गेंदबाजी के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

नाइन पेपर्स ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में कहा था कि ग्रीन प्योर बैटर के तौर पर खेल पाएंगे, लेकिन बैक इंजरी के चलते गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। वहीं Cricket Et Al's Peter Lalor ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में तो ग्रीन के खेलने का कोई चांस ही नहीं है। सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जाना है। Cricket Et Al's Peter Lalor के मुताबिक ग्रीन को न्यूजीलैंड जाना होगा, जहां वहां स्ट्रेस फ्रैक्चर की रैडिकल सर्जरी कराएंगे। जिसके चलते वह पूरा समर सीजन क्रिकेट मैदान से दूर रह सकते हैं।

25 साल के ग्रीन मेलबर्न और सिडनी टेस्ट तक शायद टीम में वापसी करें, लेकिन फिलहाल इसकी उम्मीद भी कम ही नजर आ रही है। स्कॉट बोलैंड या फिर माइकल नेसेर ऐसे में ग्रीन को रिप्लेस कर सकते हैं। अगर ग्रीन सिर्फ बैटर के तौर पर खेलते तो उस्मान ख्वाजा के साथ उनसे पारी का आगाज करवाया जा सकता है। क्योंकि डेविड वॉर्नर के बाद से स्टीव स्मिथ ने पारी का आगाज किया है और उनका प्रदर्शन ओपन करते हुए कुछ खास नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लैमेन ने एबीसी से कहा था, ‘मेरे हिसाब से स्मिथ नंबर-4 पर जाएंगे, इसमें कोई शक नहीं है। इसका मतलब कैमरन ग्रीन ओपन करेंगे या किसी ट्रैडिशनल ओपनर को ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिलेगी।’

ये भी पढ़ें: PAK vs ENG: जो रूट के बाद हैरी ब्रूक ने मचाई तबाही, जड़ा टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More