ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड के खिलाफ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 6 ओवर में ठोक दिए 113 रन; हेड और मार्श ने खेली तूफानी पारी

ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड के खिलाफ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 6 ओवर में ठोक दिए 113 रन; हेड और मार्श ने खेली तूफानी पारी

3 months ago | 29 Views

ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में पावरप्ले के दौरान एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम टी20 इंटरनेशनल में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम बन गई है। ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को वेस्टइंडीज का रिकॉर्ड तोड़ा। वेस्टइंडीज की टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के दौरान पावरप्ले में 92 रन बटोरे थे। स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 155 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 9.4 ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम को ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। हालांकि अपना डेब्यू मैच खेल रहे फ्रेजर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। ट्रेविस हेड ने पावरप्ले में 22 गेंद में 73 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के लगाए। वहीं मिचेल मार्श ने 11 गेंद में 39 रन की पारी खेली। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी हुई।

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श 12 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हुए। मार्क वाट ने उन्हें आउट किया। ट्रेविस हेड 25 गेंद में 80 रन की तूफानी पारी खेलकर पवेलियन लौटे। उन्हें भी मार्क वाट ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। जोश इंग्लिश ने 13 गेंद में नाबाद 27 और मार्कस स्टायनिस ने 8 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 62 गेंद शेष रहते पहला मुकाबला जीता। 

यह भी पढ़ें: AUS vs SCO: ट्रेविस हेड ने मचाई तबाही, 17 गेंदों में फिफ्टी ठोककर रचा इतिहास, बने T20I 'पावरप्ले किंग'

#     

trending

View More