ऑस्ट्रेलिया को भी डर बैठ गया है...बासित अली ने WTC फाइनल की रेस में भारत को बताया आगे

ऑस्ट्रेलिया को भी डर बैठ गया है...बासित अली ने WTC फाइनल की रेस में भारत को बताया आगे

13 hours ago | 5 Views

भारतीय टीम ने जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत जीत के साथ की थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने पिछले दो मैचों में बेहतर प्रदर्शन करके दिखाया है। दूसरा टेस्ट मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम तीसरा मैच ड्रॉ करवाने में सफल रही थी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के नजरिए से दोनों टीमों के लिए आगे के मुकाबले जीतने काफी जरूरी हैं और पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासित अली का मानना है कि मेलबर्न में भारत के पास बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को रिटेन करने और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तरफ कदम बढ़ाने का सुनहरा मौका है।

बासित अली ने कहा है कि पर्थ, एडिलेड और ब्रिसबेन की तुलना में मेलबर्न और सिडनी की पिचें भारतीय बल्लेबाजों को ज्यादा परेशान नहीं करेंगी। चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे पर मेलबर्न में शुरू होगा और पांच मैचों की सीरीज का अंतिम मैच 3 जनवरी 2025 से सिडनी में खेला जाएगा।

बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''मेलबर्न में बेहतर विकेट मिलेगा। भारत के पास जीतने का सबसे अच्छा मौका होगा। क्या दो स्पिनर के साथ जाकर इंडिया नीतीश रेड्डी की कुर्बानी देगा? सिडनी और मेलबर्न में दो स्पिनर खेल सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया को भी डर बैठ गया है कि अगर हम ये वाला मैच हारे तो हम भी डब्ल्यूटीसी फाइनल से बाहर हो जायेंगे। उन्हें श्रीलंका में दो टेस्ट मैच खेलने हैं, जो बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। श्रीलंका अपनी घरेलू परिस्थितियों में बहुत खतरनाक टीम है।"

उन्होंने आगे कहा, ''भारत के पास अच्छा मौका है क्योंकि फॉलोऑन बचाया है और सीरीज में थोड़ा आगे हैं। लेकिन मेलबर्न में अगर बल्लेबाज वही गलती दोहराते हैं, जैसा उन्होंने एडिलेड और ब्रिसबेन में किया, फिर भारत को दिक्कत होगी। अन्यथा, अगर आप ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी देखे, उनके पास सिर्फ एक बल्लेबाज (ट्रैविस हेड) हैं, जोकि फॉर्म में है। स्टीव स्मिथ ने भी शतक लगाया है लेकिन अब दूसरों की बारी है, चाहे लाबुशेनय मिचेल मार्श या उस्मान ख्वाजा।''

ये भी पढ़ें: अब Jiocinema नहीं, बल्कि Hotstar पर होगी इंडिया के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग, जानिए अहम डिटेल्स

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# भारत     # ऑस्ट्रेलिया    

trending

View More