T20 WC से पहले ऑस्ट्रेलिया को मिली खुशखबरी, कप्तान मिचेल मार्श ने फिटनेस को लेकर किया बड़ा ऐलान

T20 WC से पहले ऑस्ट्रेलिया को मिली खुशखबरी, कप्तान मिचेल मार्श ने फिटनेस को लेकर किया बड़ा ऐलान

3 months ago | 18 Views

T20 WC Mitchell Marsh: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने आईसीसी टी20 विश्व कप अभियान के लिये खुद को फिट घोषित कर दिया है। आईपीएल के शुरुआती चरण के दौरान अप्रैल में ऑलराउंडर की हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी। इसके बाद उन्होंने कोई मैच नहीं खेला है। टी20 विश्व कप शुरू होने में अब जब एक सप्ताह से भी कम समय बचा है। रविवार को त्रिनिदाद में ट्रेनिंग के दौरान मार्श अच्छी लय में दिखे। पांच जून को बारबाडोस में टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में ओमान से मुकाबला करने के लिए वह मैदान में उतरने के लिये तैयार हैं। मार्श ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बताया कि आईपीएल से बाहर होने के बाद ठीक होने में समय लगा। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे खुद को तरोताजा होने के लिये थोड़ा अतिरिक्त समय मिला। 

अभी गेंदबाजी नहीं करेंगे
मार्श के मंगलवार को नामीबिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के अभ्यास मैच में भाग लेने की संभावना है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पूरी तरह से एक बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे और अभी कुछ समय तक गेंदबाजी में वापसी नहीं करेंगे। मार्श ने कहाकि अभी मैं बल्लेबाजी पर पूरा ध्यान दूंगा और उम्मीद है कि मैं जल्द ही गेंदबाजी करना शुरू कर दूंगा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहाकि हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास गेंद के साथ इतने सारे विकल्प और इतनी प्रतिभा है। मार्कस स्टोइनिस और कैमरून ग्रीन के तौर पर हमारे पास बहुत सारे विकल्प हैं। इसके बावजूद जब मुझे गेंदबाजी करने की जरूरत होगी तब मैं गेंदबाजी करूंगा। 

नहीं पहुंचे हैं कई खिलाड़ी
मंगलवार को त्रिनिदाद में नामीबिया के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की एकादश में मार्श के साथ कौन शामिल होता है, यह देखना अभी बाकी है। वजह, कंगारू टीम के कई खिलाड़ी वेस्ट इंडीज नहीं पहुंचे हैं। सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड और तेज गेंदबाज पैट कमिंस और मिच स्टार्क सभी उस आईपीएल खिताब के निर्णायक मैच में शामिल हुए थे। वह अपने साथियों के साथ जुड़ने से पहले कुछ आराम के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। कैरेबियन द्वीप समूह की यात्रा के लिए ट्रैवलिंग रिजर्व जेक फ्रेजर-मैक्गर्क और मैट शॉर्ट का भी आना अभी बाकी है।

IPL ट्रॉफी जीतने के बाद गंभीर का पहला रिएक्शन, जीत की क्रेडिट किसे?
ऐसी है ऑस्ट्रेलियाई टीम

मिशेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा
ट्रैवलिंग रिजर्व: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैट शॉर्ट।

ये भी पढ़ें: ipl 2024 final: श्रेयस अय्यर ने चीयरलीडर्स से क्यों मिलाया हाथ? kkr कैप्टन का वीडियो हो रहा वायरल

trending

View More