
ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में 356 बनाकर रचा 'ट्रिपल इतिहास', इंग्लिस की सेंचुरी कभी नहीं भूलेगा इंग्लैंड
27 days ago | 5 Views
ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गर्दा उड़ा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में रिकॉर्ड टारगेट चेज करते हुए अग्रेंजों को पांच विकेट से धूल चटाई। इंग्लैंड ने 351/8 का स्कोर खड़ा किया। जोश इंग्लिस की यादगार सेंचुरी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाकर 'ट्रिपल इतिहास' रचा। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ना सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी में बल्कि सभी आईसीसी इवेंट में सबसे बड़े सफल रन चेज का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अब तक कोई भी टीम आईसीसी इवेंट में 350 का टारगेट चेज नहीं कर सकी थी। ऑस्ट्रेलिया ने साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया है। इंग्लैंड ने 351 रन जोड़कर कीर्तिमान रचा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने चंद घंटों में इतिहास पलट दिया।
विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने तूफानी सेंचुरी जड़ी, जिसे इंग्लैंड कभी नहीं भूलेगा। एक समय ऑस्ट्रेलियाई टीम 136 पर चार विकेट गंवाकर जूझ रही थी मगर इंग्लिस ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। उन्होंने 86 गेंदों में 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 120 रन की पारी खेली। यह उनका पहला वनडे शतक है। इंग्लिस ने 77 गेंदों में शतक कंप्लीट किया। वह चैंपियंस ट्रॉफी में संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक जड़ने वाले प्लेयर बन चुके हैं।
भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच में 77 गेंदों में सेंचुरी जड़ने का कारनामा अंजाम दिया था। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 2013 में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध 80 गेंदों में शतक जमाया था। इंग्लिस ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। उनके अलावा सिर्फ शेन वॉट्सन, ग्लेन मैक्सवेल और डेविड वॉर्नर ने यह कमाल किया है।
ICC इवेंट में सबसे बड़ा सफल चेज
ऑस्ट्रेलिया 352 बनाम इंग्लैंड, लाहौर 2025
पाकिस्तान 345 बनाम श्रीलंका, हैदराबाद 2023
आयरलैंड 329 बनाम इंग्लैंड, बेंगलुरु 2011
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ा सफल चेज
ऑस्ट्रेलिया 352 बनाम इंग्लैंड, लाहौर 2025
श्रीलंका 322 बनाम भारत, द ओवल 2017
इंग्लैंड 308 बनाम बांग्लादेश, द ओवल 2017
श्रीलंका 297 बनाम इंग्लैंड, द ओवल 2013
दक्षिण अफ़्रीका 283 बनाम इंग्लैंड, ढाका 1998
मैच की बात करें तो बेन डकेट (143 गेंदों में 165, 17 चौके, तीन छक्के) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी की बदौलत इंग्लैंड ने चैम्पियंस ट्रॉफी में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया। पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पावरप्ले में उसने 43 रन के भीतर दो विकेट खो दिए। डकेट ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन तालमेल दिखाया। उन्होंने जो रूट (68) के साथ 158 रन की साझेदारी की और बाद में कप्तान जोस बटलर (21 गेंद में 23 रन) के साथ 61 रन जोड़े। हालांकि, डकेट के शतक पर इंग्लिस का तूफान भारी पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। ट्रैविस हेड (6) और कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ (5) का बल्ला नहीं चला।
इंग्लिस ने एलेक्स कैरी के साथ पांचवें विकेट के लिए 146 रन की पार्टनरशिप की जो निर्णायक साबित हुई। कैरी ने 63 गेंद में 69 रन बनाए, जिसमें आठ चौके शामिल हैं। वह 42वें ओवर में आउट हुए जब ऑस्ट्रेलिया को 50 गेंद में 70 रन चाहिए थे। ऐसे में ग्लेन मैक्सवेल (15 गेंद में नाबाद 32 रन) ने इंग्लिस का बखूबी साथ निभाया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 74 रनों की अटूट साझेदारी की। इंग्लिस ने मार्क वुड को डीप मिडविकेट पर छक्का मारकर ऑस्ट्रेलिया की जीत की नैया पार लगाई। ऑस्ट्रेलिया ने 47.3 ओवर में टारगेट चेज किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरा मैच 25 फरवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी।
ये भी पढ़ें: IND vs PAK Pitch Report: दुबई की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"