ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के आगे टेके घुटने, ये 4 शर्मनाक रिकॉर्ड वर्ल्ड चैंपियन टीम के नाम जुड़े

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के आगे टेके घुटने, ये 4 शर्मनाक रिकॉर्ड वर्ल्ड चैंपियन टीम के नाम जुड़े

1 month ago | 5 Views

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। इस मैच में या तो यह कह लो कि ऑस्ट्रेलिया ने साधारण से भी साधारण प्रदर्शन किया या तो यह कह लो कि पाकिस्तानी टीम ने धमाल मचा दिया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम मात्र 140 रनों पर ही ढेर हो गई। यहां मोहम्मद रिजवान की शानदार कप्तानी भी देखने को मिली। ऑस्ट्रेलिया पर उन्होंने दबाव किसी भी समय कम नहीं होने दिया और 31.5 ओवर में जब तक कंगारुओं की पारी नहीं सिमटी उन्होंने अपने 5वें गेंदबाज का इस्तेमाल ही नहीं किया। वह चार ही गेंदबाजों के साथ ऑस्ट्रेलिया पर प्रहार करते रहे। इस दौरान नसीम शाह और शाहीन अफरीदी ने 3-3 विकेट लिए तो हारिस रउफ को दो फलताएं मिली। ऑस्ट्रेलिया के इस प्रदर्शन के बाद उनके नाम 4 शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गए हैं, आइए जानते हैं इसके बारे में-

  • ऑस्ट्रेलिया के वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई भी बल्लेबाज सीरीज में 50 या उससे अधिक का स्कोर ना बना पाया हो। जी हां, पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच की इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के किसी भी बल्लेबाज ने फिफ्टी नहीं जड़ी है। मेजबानों के लिए जोश इंग्लिस ने 49 रनों की सर्वाधिक पारी खेली है।
  • 140 रन का यह स्कोर ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में अब तक का सबसे लोएस्ट स्कोर है। इतना ही नहीं दूसरे वनडे में मेजबान टीम 163 रन पर सिमटी थी, यह ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में दूसरा लोएस्ट स्कोर है।
  • ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का पाकिस्तान के खिलाफ इस सीरीज में बैटिंग औसत 18.77 का रहा है जो उनके वनडे क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे कम है। इससे पहले 2002 में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे कम 22.12 की औसत से रन बनाए थे। आप ऑस्ट्रेलिया के निराशाजनक बैटिंग परफॉर्मेंस का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि पहले वनडे में टीम 204 पर तो अगले दो मुकाबलों में 163 और 140 पर ऑलआउट हुई है।
  • पाकिस्तानी गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में तबाही मचाई है। पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाजों द्वारा इस सीरीज में कुल 26 विकेट लिए गए हैं। कम से कम तीन मैच की वनडे सीरीज में यह तेज गेंदबाजों द्वारा दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस लिस्ट में टॉप पर वेस्टइंडीज का नाम है जिनके तेज गेंदबाजों ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की सीरीज में 27 विकेट चटकाए थे।

ये भी पढ़ें: हम कोशिश करेंगे लेकिन…ऋषभ पंत को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में टारगेट करने पर CSK सीईओ ने तोड़ी चुप्पी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# ऑस्ट्रेलिया     # समीक्षा पैनल    

trending

View More