अश्विन के पिता ने मेलबर्न और सिडनी जाने के लिए खरीदे थे टिकट, एक फोन कॉल से कैंसिल हुआ प्लान
1 day ago | 5 Views
अश्विन ने बुधवार को ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रॉ हुए तीसरे टेस्ट के समाप्त होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उनके इस फैसले से कई पूर्व क्रिकेटर और खुद उनके पिता हैरान रह गए। अश्विन के पिता ने यह दावा करके विवाद खड़ा कर दिया कि उनके बेटे के संन्यास लेने के पीछे एक कारण ‘अपमान’ भी हो सकता है, जिसके बाद अश्विन ने उनके इस बयान का बचाव किया और उन्हें अकेला छोड़ने के लिए कहा। इस बीच कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि अश्विन के पिता ने बॉक्सिंग डे टेस्ट और सिडनी टेस्ट के लिए फ्लाइट बुक करवा ली थी। लेकिन जब अश्विन ने उन्हें अपने फैसले के बारे में बताया तो उन्होंने टिकट कैंसिल कर दिये।
द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक अश्विन ने भारत में ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान संन्यास लेने का विचार किया था। हालांकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में इस निर्णय को लेने का फैसला किया, क्योंकि इसके बाद भारतीय टीम लंबे गैप के बाद रेड फॉर्मेट में नजर आएगी।
रिपोर्ट में कहा गया, ''घुटने की समस्या के कारण उन्होंने संन्यास लेने के बारे में सोचा था। उनके करीबी लोगों का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले संन्यास को लेकर उनके मन में दो विचार थे। इसलिए जब वह पर्थ के लिए उड़ान भर रहे थे, तो उनके परिवार और दोस्तों को उम्मीद थी कि वह सीरीज पूरा खेलेंगे। यहां तक कि पिता रविचंद्रन ने बॉक्सिंग डे और नए साल के टेस्ट मैच देखने के लिए फ्लाइट टिकट भी बुक कर लिए थे। मंगलवार की रात को अश्विन ने फोन करके बताया कि 18 दिसंबर एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के तौर पर उनका आखिरी दिन होगा।"
भारत के लिए 537 टेस्ट विकेट लेने वाले अनुभवी ऑफ स्पिनर अश्विन पर वाशिंगटन सुंदर को पर्थ में पहले टेस्ट के लिए चुना गया था, जबकि एडिलेड में गुलाबी गेंद के टेस्ट में इस 38 वर्षीय स्पिनर को खेलने का मौका मिला। हालांकि अश्विन को ‘गाबा’ में तीसरे टेस्ट के लिए फिर से एकादश से बाहर किया गया और इस बार रविंद्र जडेजा को खेलने का मौका मिला। कप्तान रोहित शर्मा ने खुलासा किया था कि उन्होंने पर्थ टेस्ट के दौरान अश्विन से बात की थी और उन्हें दिन-रात्रि के मैच में खेलने के लिए मनाया था। अश्विन क्लब क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे और अगले साल आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलेंगे।
ये भी पढ़ें: हाइब्रिड मॉडल से पाकिस्तान को नहीं हुआ है घाटा, आकाश चोपड़ा ने गिनाई वजह