दूसरे दिन अश्विन का रहा जलवा, आकाश चोपड़ा ने बताया कैसे स्पिनर का कॉन्फिडेंस बढ़ा

दूसरे दिन अश्विन का रहा जलवा, आकाश चोपड़ा ने बताया कैसे स्पिनर का कॉन्फिडेंस बढ़ा

3 days ago | 5 Views

भारतीय टीम के स्पिनर अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी ने शनिवार को न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। दोनों ने मिलकर सात विकेट चटकाए हैं। हालांकि अश्विन मैच की पहली पारी में विकेट नहीं ले सके थे लेकिन दूसरी पारी में वह गेंदबाजी के साथ-साथ फील्डिंग में भी छाए रहे। आकाश चोपड़ा का मानना है कि रचिन रविंद्र का विकेट लेने के बाद से अश्विन का आत्मविश्वास बढ़ा है। इसके बाद अश्विन ने अपने कैरम बॉल से न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

आकाश चोपड़ा ने जियो सिनेमा पर कहा, ''रचिन रविंद्र का विकेट लेने के बाद अश्विन का आत्मविश्वास बढ़ा है। उस विकेट के बाद अश्विन ने कैरम बॉल का सही इस्तेमाल किया। कैरम बॉल की मदद से पहला विकेट हासिल करने से पहले अश्विन इसे नहीं डाल रहे थे। लेकिन टर्न को देखते हुए श्रेय पिच को भी जाता है, क्योंकि अगर सतह से मदद न मिले तो कैरम बॉल कभी भी इतनी टर्न नहीं लेती। लेकिन अश्विन ने जिस लाइन से कैरम बॉल फेंकी, वह शानदार थी।''

तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की पहली पारी के 263 रन के जवाब में मेहमान टीम ने नौ विकेट पर 171 रन बना लिये थे। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 235 रन बनाए थे। इस लिहाज से मेहमान टीम की लीड 143 रन की हो चुकी है और उसके बचे हुये एकमात्र बल्लेबाज को पिच पर आना बाकी है। दिन का खेल खत्म होने के समय एजाज पटेल सात रन बना कर क्रीज पर जमे हुए थे। आज पूरे दिन के खेल में गेंदबाजों का बोलबाला रहा जहां कीवी गेंदबाजों ने छह भारतीय विकेट निकाले, जबकि भारतीयों ने भी नौ मेहमान बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

ये भी पढ़ें: तीसरे दिन के खेल के शुरू होने का एजाज पटेल कर रहे इंतजार, कहा- हम जो भी स्कोर बनाएंगे...

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !


# भारत     # रविंद्र जडेजा    

trending

View More