कानपुर टेस्ट में स्वीप शॉट को लेकर क्यों अश्विन ने चिढ़ाया था विराट कोहली को, खुद बताया

कानपुर टेस्ट में स्वीप शॉट को लेकर क्यों अश्विन ने चिढ़ाया था विराट कोहली को, खुद बताया

2 months ago | 5 Views

भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीनस्वीप किया था। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच काफी ज्यादा चर्चा में रहा था। कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले गए मैच में भारतीय टीम सात विकेट से जीत दर्ज की थी। यह मैच इसलिए चर्चा में रहा था, क्योंकि पहले दिन 35 ओवर का ही मैच हो पाया था और फिर दो दिन तक बारिश और गीली आउटफील्ड के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। पहले तीन दिन के खेल में बांग्लादेश का स्कोर 107 रनों पर तीन विकेट था, लेकिन इसके बाद जिस तरह से भारतीय टीम ने बचे हुए दो दिन में मैच का रिजल्ट निकाला, उसकी खूब तारीफ हुई। इस मैच में विराट कोहली भी रंग में नजर आए थे। टीम इंडिया की जीत के बाद जब वह वापस लौट रहे थे, तब आर अश्विन को उनको स्वीप शॉट के लिए चिढ़ाते हुए देखा गया था। अश्विन ने अब इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया था।

अश्विन ने कहा, ‘कानपुर टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली ने जैसे रिवर्स स्वीप शॉट खेला और फिर दूसरी पारी में स्वीप शॉट्स खेले, मैं यह देखकर हैरान था क्योंकि पिछली बार जब विराट कोहली ने ऐसे शॉट्स खेले थे, तो उन्होंने 2014 में एडिलेड टेस्ट में दोनों पारियों में शतक बनाए थे। तो मैच के बाद मैं विराट कोहली को यही बता रहा था।’ विराट कोहली ने कानपुर टेस्ट की पहली पारी में 35 गेंदों पर 47 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 37 गेंदों पर 29 रन बनाकर नॉटआउट लौटे थे।

विराट कोहली को पिछले कुछ सालों में स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष करते हुए देखा गया है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि उन्होंने अपनी इस कमजोरी पर काफी काम किया है। कानपुर टेस्ट में भारतीय टीम ने पहली पारी 9 विकेट पर 285 रनों पर घोषित की थी। इससे पहले भारत ने बांग्लादेश को पहली पारी में 233 रनों पर ऑलआउट किया था। बांग्लादेश दूसरी पारी में 146 रनों पर ऑलआउट हो गया और भारत ने तीन विकेट पर 98 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। विराट अगर फॉर्म में रहेंगे, तो यह टीम इंडिया के लिए काफी बढ़िया बात रहेगी।

इसे भी पढ़ेंः बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ट्रेविस हेड से ओपनिंग मत कराना...ऑस्ट्रेलिया की टीम को इयान चैपल ने क्यों दी ये सलाह? जानिए

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More