पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश सीरीज पर टिकी अश्विन की नजरें, 2nd टेस्ट को लेकर किया यह प्रिडिक्शन
3 months ago | 23 Views
पाकिस्तान वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गजब के रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच यह टेस्ट मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है और सीरीज का पहला टेस्ट मैच भी इसी मैदान पर खेला गया था, जहां बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की पहली टेस्ट जीत थी। वहीं दूसरा टेस्ट मैच भी काफी रोमांचक हो गया है। टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन इस टेस्ट सीरीज पर नजर गड़ाए हुए हैं। बांग्लादेश को इसके बाद भारत दौरे पर आना है और यहां भी दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, बांग्लादेश के बैटर्स ने अभी तक इस टेस्ट सीरीज में काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है और लग रहा है कि अश्विन ने बांग्लादेशी बैटर्स के खिलाफ अपना होमवर्क करना शुरू कर दिया है।
पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच में पहली पारी में 274 रन बनाए, जवाब में एक समय बांग्लादेश ने 26 रनों तक छह विकेट गंवा दिए थे। ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान पहले टेस्ट की हार का बदला आसानी से ले लेगा, लेकिन इसके बाद लिटन दास और मेहंदी हसन मिराज ने मिलकर बांग्लादेश को मैच में वापसी दिलाई।
123
What a test match and series this is turning out to be #PAKvsBAN
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) September 2, 2024
Bangladesh on top now but Pakistan can get this to a finish in their favour👏👏123
पाकिस्तान वर्सेस बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच को लेकर आर अश्विन ने सोशल मीडिया X (पहले ट्विटर) पर लिखा, ‘पाकिस्तान वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट मैच और टेस्ट सीरीज क्या शानदार होती जा रही है। बांग्लादेश अभी टॉप पर है, लेकिन पाकिस्तान भी इस टेस्ट मैच को अपने फेवर में खत्म कर सकता है।’ बांग्लादेश ने पहली पारी में 262 रन बनाए। पाकिस्तान दूसरी पारी में महज 172 रनों पर ऑलआउट हो गया। बांग्लादेश अगर यह टेस्ट मैच जीत जाता है, तो यह पाकिस्तान के खिलाफ उनका पहला क्लीनस्वीप होगा।
ये भी पढ़ें: रूठे बल्ले को कैसे मनाए बाबर आजम, क्या अपनाना होगा विराट कोहली का तरीका; 2022 में लगाया था आखिरी अर्धशतक
#