आशीष नेहरा ने कर दिया साफ, बताया क्यों नहीं बने टीम इंडिया के हेड कोच? बोले- 9 महीने तक...
3 months ago | 29 Views
राहुल द्रविड़ ने जब टीम इंडिया के हेड कोच के लिए अपना कार्यकाल आगे बढ़ाने का विचार नहीं किया तो बीसीसीआई को हेड कोच के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करनी पड़ी। उस समय पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को भी एक दावेदार माना जा रहा था। हालांकि, उन्होंने इसके लिए अप्लाई तक नहीं किया। इसके पीछे का कारण क्या था? वे क्यों टीम इंडिया के हेड कोच नहीं बनना चाहते थे? इसका खुलासा उन्होंने अब किया है और कहा है कि वे साल के 9 महीने ट्रेवल नहीं करना चाहते। गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया है और उनका पहला असाइनमेंट 27 जुलाई से शुरू हो रहा है, जब टीम इंडिया मेजबान श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20आई सीरीज में आमने-सामने होगी।
2027 के वनडे विश्व कप तक के लिए कोच का ऐलान हुआ है। हर कोई जानता है कि टीम इंडिया का हेड कोच होना अपने आप में कठिन जॉब है, क्योंकि जब टीम हारती है तो 140 करोड़ लोगों को आपको ही जवाब देना होता है। इसके अलावा साल के 9 महीने आपको टीम के साथ रहना होता है। इन सब बातों से नेहरा दूर रहना चाहते थे। आशीष नेहरा ने स्पोर्ट्स तक को दिए इंटरव्यू में कहा, "मैंने इस बारे में नहीं सोचा है। मेरे बच्चे छोटे हैं। हां, जीजी (गौतम गंभीर) के बच्चे भी छोटे हैं, लेकिन सबके विचार अलग-अलग हैं। मैं जहां हूं, वहां बहुत खुश हूं। मैं नौ महीने तक ट्रेवल करने के मूड में नहीं हूं।"
आशीष नेहरा गुजरात टाइटन्स के हेड कोच हैं और वे टीम को सफल भी बना चुके हैं। पहले ही सीजन में टीम चैंपियन बनी थी और अगले सीजन के फाइनल में टीम को आखिरी गेंद पर हार मिली थी। हालांकि, तीन साल के बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नेहरा टीम का साथ छोड़ सकते हैं। आशीष नेहरा ने माना कि आईपीएल टीम की कोचिंग करना राष्ट्रीय टीम की कोचिंग करने से बहुत अलग होगा। हालांकि, उन्होंने गंभीर पर भरोसा जताया कि वह अपने अनुभव के साथ अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाएंगे।
नेहरा ने कहा, "चुनौतियां हमेशा रहती हैं और यह एक बेहतरीन अवसर भी है। आईपीएल की तुलना में यह एक अलग तरह की भूमिका है। गौतम हमेशा खेल के प्रति बहुत जुनूनी रहते हैं और उनके पास बहुत अनुभव है। हर कोच और कप्तान अलग तरह से सोचते हैं। गंभीर के बारे में, मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि उनके जुनून और अनुभव के कारण वे बड़े बदलाव करने जा रहे हैं और वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे। एक बात तो पक्की है। वे एक व्यक्ति के तौर पर कभी नहीं बदलेंगे। मैंने उन्हें इतने सालों से देखा है, वे वैसे ही हैं। वे बहुत ही आगे रहने वाले और जुनूनी हैं।"
ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले सनथ जयसूर्या ने खेला माइंडगेम, रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना...
#