बतौर कप्तान रोहित शर्मा के नाम विश्व कप में दर्ज होगा बड़ा रिकॉर्ड, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड को छोड़ देंगे पीछे

बतौर कप्तान रोहित शर्मा के नाम विश्व कप में दर्ज होगा बड़ा रिकॉर्ड, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड को छोड़ देंगे पीछे

3 months ago | 16 Views

रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रही है। लीग स्टेज में टीम अपने ग्रुप में टॉप पर थी और सुपर-8 के पहले मैच में टीम ने अफगानिस्तान को 47 रनों से हराया है। अफगानिस्तान पर जीत के साथ रोहित टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक जीत हासिल करने वाले कप्तानों की सूची में शामिल हो गए हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। 

पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड ने टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के लिए 17 मैचों में कप्तानी की है, इसमें से उन्होंने टीम को आठ मैचों में जीत दिलाई है। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सिर्फ 10 मैचों में ही 8 जीत के साथ ये कारनामा कर दिखाया है। इंग्लैंड के इस पूर्व ऑलराउंडर ने 2010 में अपनी टीम की कप्तानी करते हुए टी20 विश्व कप जीता था। रोहित इस टूर्नामेंट में एक मैच जीतकर कॉलिंगवुड से आगे निकल सकते हैं।

भारत को कम से कम दो और मैच खेलने हैं। रोहित ने 2021 टी20 विश्व कप के बाद टी20 टीम कप्तानी संभाली और 2022 टी20 विश्व कप में भारत का नेतृत्व किया। 2007 टी20 विश्वकप चैंपियन टीम सेमीफाइनल में पहुंची, जहां उसे इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा। मौजूदा आईसीसी इवेंट में भारत का दबदबा रहा है और वह टी20 विश्वकप ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार है।

ये भी पढ़ें: इस साल चार मैचों की टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगा भारत, नोट कर लें डेट और वेन्यू


#     

trending

View More