बतौर विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत ने WTC में ठोके हैं सबसे ज्यादा छक्के, दूर-दूर तक नहीं कोई दे पा रहा टक्कर

बतौर विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत ने WTC में ठोके हैं सबसे ज्यादा छक्के, दूर-दूर तक नहीं कोई दे पा रहा टक्कर

2 months ago | 5 Views

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शतक लगाने से चूक गए। दूसरी पारी में सरफराज खान ने 150 रन की पारी खेली, जबकि विकेटकीपर ऋषभ पंत सिर्फ एक रन से शतक से चूक गए। उन्होंने 99 रन का योगदान दिया। वह सातवीं बार नर्वस नाइंटीज का शिकार बने हैं। ऋषभ पंत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में बादशाहत बरकरार है।

ऋषभ पंत और सरफराज खान के बीच चौथे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान ऋषभ पंत ने अपनी पारी में नौ चौके और पांच छक्के लगाए। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के नाम है। उन्होंने 49 मैच में 81 छक्के लगाए हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 35 मैचों में 56 छक्के जड़ चुके हैं। इस लिस्ट में ऋषभ पंत तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 27 मैचों में 47 छक्के लगाए हैं।

बतौर विकेटकीपर वह सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर हैं। इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक 23 पारियों में 14 छक्के ठोके हैं। पंत और डिकॉक के बीच 33 छक्कों का अंतर है। मोहम्मद रिजवान ने 13 और जोस बटलर ने 11 छक्के जड़े हैं। ऋषभ पंत ने टिम साउदी के ओवर में घुटने के बल बैठकर 107 मीटर का गगनचुंबी छक्का लगाया।

ये भी पढ़ें: बेंगलुरु टेस्ट: सरफराज खान ने 150 रन बनाकर हासिल किया बड़ा मुकाम, 28 साल बाद दिखा ये नजारा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More