रवि बिश्नोई की लाइफ को लेकर अर्शदीप ने खोले मजेदार राज, कहा- इसको हर चीज में जल्दी रहती है
4 months ago | 31 Views
भारत ने रविवार को श्रीलंका को वर्षाबाधित दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका को नौ गेंद बाकी रहते सात विकेट से हराया। इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। रवि बिश्नोई ने मैच में 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए। बिश्नोई को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बीसीसीआई ने सोमवार को मैच के बाद का बिश्नोई और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के बीच हुई मजेदार बातचीत का वीडियो शेयर किया है।
अर्शदीप ने बीसीसीआई द्वारा शेयर वीडियो में कहा, ''बिश्नोई के बारे में एक चीज ये है कि वह हमेशा जल्दी में रहता है। वह जल्दी लंच करता है और जब वह खा लेता है तो वह होटल में जाने के लिए जल्दबाजी में रहता है। हर काम जल्दी करने की उनकी आदत के कारण, उन्होंने जल्दी ही तीन विकेट भी चटकाए।"
बिश्नोई ने कहा, ''हां इसलिए मेरा बॉलिंग रनअप भी तेज है। मुझे बचपन से ही यह आदत है। इसकी वजह से मुझे जल्दी भूख लगती है और फिर मैं खाना भी जल्दी खा लेता हूं। मैं इस आदत को बदलने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन इसमें सफल नहीं हो पाया हूं।''
IND vs SL ODI Series: प्रैक्टिस के लिए पहुंची रोहित शर्मा एंड कंपनी, उल्टे पांव लौटना पड़ा वापस- VIDEO
रवि बिश्नोई ने 31 टी20 इंटरनेशनल मैच में 46 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया। उन्होंने 13 रन देकर 4 विकेट झटके थे। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर नौ विकेट पर 161 रन बनाए थे। गर्दन में जकड़न के कारण शुभमन गिल ने यह मैच नहीं खेला, जबकि संजू सैमसन (0) जल्दी आउट हो गए। इसके बाद जायसवाल ने 15 गेंद में 30 और सूर्यकुमार ने 12 गेंद में 26 रन बनाए। भारत ने आठ ओवर में 78 रन का संशोधित लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।
ये भी पढ़ें: रवि शास्त्री की सलाह मानने से चमक सकती है हार्दिक पांड्या की किस्मत, जानिए क्या सुझाव दिया
#