अर्शदीप के पास भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, चाहिए सिर्फ पांच विकेट

अर्शदीप के पास भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, चाहिए सिर्फ पांच विकेट

1 month ago | 5 Views

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पास दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है। अर्शदीप सिंह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बनने के करीब है। भुवनेश्वर कुमार के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज है। अर्शदीप को उनसे आगे निकलने के लिए सिर्फ पांच विकेट चाहिए। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टी20 मैच में 61 रनों से हराया था।

अर्शदीप सिंह ने पहले मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम को अपना शिकार बनाया था। पहले ही ओवर में उन्होंने लगातार गेंदों पर चौके लगे थे लेकिन फिर उन्होंने कप्तान का विकेट लिया। अर्शदीप ने तीन ओवर में 25 रन देकर एक विकेट लिया। अर्शदीप ने इस साल 21 टी20 मैचों में 33 विकेट लिए हैं।

वहीं भुवनेश्वर कुमरा ने 2022 में 32 मैचों में 37 विकेट चटकाए थे। एक कैलेंडर वर्ष के दौरान टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में किसी भी गेंदबाज द्वारा लिए गए सर्वाधिक विकेटों का रिकॉर्ड युगांडा के अल्पेश रामजानी के नाम है, जिन्होंने पिछले साल 30 मैचों में 11.29 की औसत से 55 विकेट लिए थे और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/9 रहा था।

टीम इस प्रकार हैं:

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक। आवेश खान, यश दयाल.

दक्षिण अफ्रीका: एडेन मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रुगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, ट्रिस्टन स्टब्स।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान बना एशिया का पहला देश, जिसने ऑस्ट्रेलिया में तोड़ा भारत और श्रीलंका का ये रिकॉर्ड

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# सूर्यकुमार यादव     # इंडिया    

trending

View More