अर्शदीप सिंह ने अपनी इनस्विंगर से बिखेरे बल्लेबाज के स्टंप्स, फैंस बोले- BGT में कहां थे?

अर्शदीप सिंह ने अपनी इनस्विंगर से बिखेरे बल्लेबाज के स्टंप्स, फैंस बोले- BGT में कहां थे?

18 hours ago | 5 Views

टीम इंडिया को जब से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2025 में हार का सामना करना पड़ा है। तभी से हर एक खिलाड़ी की आलोचना की जा रही है। जसप्रीत बुमराह के अलावा यशस्वी जायसवाल और नितीश रेड्डी को छोड़ दिया जाए तो कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन इस सीरीज में नहीं कर पाया। इस बीच भारतीय पेसर अर्शदीप सिंह की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह अपनी इनस्विंगर से बल्लेबाज के स्टंप्स बिखेरते नजर आ रहे हैं। ऐसे में फैंस ने पूछा है कि आप बीजीटी में कहां थे?

दरअसल, काउंटी चैंपियनशिप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें अर्शदीप सिंह ने एक बाएं हाथ के बल्लेबाज को अंदर आती गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इस क्लिप में एक कमेंटेटर की आवाज है, जो अंग्रेजी में कहता है, "ओह, उसे (बल्लेबाज को) तहत-नहस कर दिया। अर्शदीप सिंह की यह एक खूबसूरत गेंद है। गेंद आगे से थोड़ी उछली और गेंद वापस अंदर चली गई, वाह।" इसी वीडियो पर फैंस के रिऐक्शन आ रहे हैं कि वे बीजीटी यानी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कहां थे, क्योंकि रेड बॉल से ऐसी ही गेंदबाजी की जरूरत ऑस्ट्रेलिया में भारत को थी।

बता दें कि अर्शदीप सिंह ऑस्ट्रेलिया का टिकट कटाने वाले खिलाड़ियों की रेस में थे, क्योंकि भारत को एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की तलाश थी। इसके लिए अर्शदीप सिंह को दलीप ट्रॉफी में मौका दिया गया, लेकिन वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। इसके अलावा रणजी ट्रॉफी सीजन भी अर्शदीप का उतना अच्छा नहीं था।

ऐसे में भारतीय टीम सिलेक्शन कमिटी ने यश दयाल को ऑस्ट्रेलिया भेजा। हालांकि, यश दयाल को भी बाद में ऑस्ट्रेलिया से वापस भारत भेज दिया गया था। वे एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। भारत में भी वे टीम में थे, लेकिन मौका नहीं मिल सका था।

ये भी पढ़ें: WPL 2025 के लिए BCCI ने शॉर्टलिस्ट के ये दो शहर, नए स्टेडियम में हो सकता है फाइनल

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# अर्शदीप सिंह     # बीजीटी    

trending

View More