बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अर्शदीप सिंह की हो सकती है एंट्री, अगले सप्ताह हो सकता है टीम का ऐलान

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अर्शदीप सिंह की हो सकती है एंट्री, अगले सप्ताह हो सकता है टीम का ऐलान

2 months ago | 25 Views

भारतीय क्रिकेट टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए जल्द ही तैयारी शुरू करने वाली है। इस सीरीज के लिए अगले सप्ताह तक भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है। ये सीरीज टीम के लिए काफी अहम होगी। भारत अगले कुछ महीने में 10 टेस्ट मैच खेलेगा, जोकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने काफी महत्वपूर्ण होंगे। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है, जबकि शमी पूरी तरह फिट नहीं हैं।

आनंदबाजार पत्रिका की रिपोर्ट के मुताबिक अर्शदीप सिंह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के महत्वपूर्ण दौरे को ध्यान में रखते हुए जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज़ से आराम दिए जाने की संभावना है। दूसरी तरफ मोहम्मद शमी अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं। शमी को 2023 वनडे विश्व कप के दौरान चोट लगी थी। रिपोर्ट के अनुसार सिराज और मुकेश कुमार को जगह मिलेगी।

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे। केएल राहुल को शायद आगामी टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वॉड में शामिल नहीं किया जाएगा।

भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह

ये भी पढ़ें: नाथन लायन की WTC फाइनल को लेकर आईसीसी को हिदायत, ENG के अलावा भारत और AUS में हो तीन मैच की सीरीज

#     

trending

View More