जसप्रीत बुमराह के इस रिकॉर्ड पर अर्शदीप-हार्दिक की नजरें, चाहिए सिर्फ इतने विकेट; भुवनेश्वर भी रह जाएंगे पीछे

जसप्रीत बुमराह के इस रिकॉर्ड पर अर्शदीप-हार्दिक की नजरें, चाहिए सिर्फ इतने विकेट; भुवनेश्वर भी रह जाएंगे पीछे

12 days ago | 5 Views

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली टीम ने आसानी से जीता। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जारी कैलेंडर ईयर में सातवीं बार 200 से अधिक का स्कोर बनाया। भारतीय टीम ने 20 ओवर में 202 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 141 रन ही बना सकी। अफ्रीका की टीम 13 गेंद पहले ही ऑलआउट हो गई। वरूण और रवि ने 3-3 विकेट चटकाए, जबकि आवेश खान को दो और अर्शदीप को एक विकेट मिला। इस सीरीज में अर्शदीप और हार्दिक के पास जसप्रीत बुमराह का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।

भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम है। उन्होंने 80 मैचों में 96 विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार हैं, जिन्होंने 87 मैचों में 90 विकेट चटकाए हैं। भारत के टेस्ट उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने 70 मैचों में 89 विकेट झटके हैं। बुमराह आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं है। अर्शदीप ने 57 मैचों में 88 और हार्दिक पांड्या ने 106 मैचों में 87 विकेट लिए हैं।

अर्शदीप को बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए दो विकेट और हार्दिक को तीन विकेट चाहिए। बुमराह की गैरमौजूदगी में इन खिलाड़ियों के पास बुमराह और भुवनेश्वर से आगे निकलने का सुनहरा मौका है। अर्शदीप ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में एक विकेट लिया था। हालांकि हार्दिक महंगे साबित हुए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20I विकेट

युजवेंद्र चहल - 80 मैचों में 96

भुवनेश्वर कुमार - 87 मैचों में 90

जसप्रीत बुमराह - 70 मैचों में 89

अर्शदीप सिंह - 57 मैचों में 88

हार्दिक पांड्या - 106 मैचों में 87

ये भी पढ़ें: 'मेरा पसंदीदा हीरो', संजू सैमसन की शतकीय पारी पर वाइफ ने किया रिएक्ट

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# भारत     # सूर्यकुमार यादव     # संजू सैमसन    

trending

View More