बर्थडे पर भी अर्जुन तेंदुलकर नहीं भूले ये काम, सचिन का गर्व से सीना हुआ चौड़ा, बहन का यूं उमड़ा प्यार

बर्थडे पर भी अर्जुन तेंदुलकर नहीं भूले ये काम, सचिन का गर्व से सीना हुआ चौड़ा, बहन का यूं उमड़ा प्यार

2 days ago | 8 Views

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर मंगलवार (24 सितंबर) को 25 साल के हो गए। अर्जून को बर्थडे पर खूब बधाइयां मिल रही हैं। सचिन ने अपने बेटे के लिए एक स्पेशल पोस्ट लिखी है। वह अर्जून का समर्पण देखकर गदगद हैं और गर्व से उनका सीना चौड़ा है। दरअसल, अर्जुन अपने बर्थडे पर भी जिम में पसीना बहाना नहीं भूले। सचिन ने ऑलराउंडर बेटे की इस आदत की दिल खोलकर तारीफ की है।

सचिन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''मेरे शानदार बेटे अर्जुन को बर्थडे की हार्दिक शुभकामनाएं। जिंदगी के प्रति तुम्हारा प्यार और अथक समर्पण मुझे हर दिन प्रेरित करता है। आज सुबह तुम्हें जिम जाते देखना तुम्हारे लाजवाब वर्क एथिक को दर्शाता है। मुझे तुम पर हमेशा गर्व है। अपने सपनों की तरफ बढ़ने के लिए तुम्हारे पास एक और साल है।'' सचिन की पोस्ट पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी अर्जुन की तारीफ की।

पठान ने कमेंट किया, ''मैं जितने भी बच्चों से मिला हूं, उनमें से अर्जून सबसे हार्ड वर्किंग और अच्छे व्यवहार वाला है।'' पूर्व ऑलराउंडर के कमेंट के जवाब में अर्जून ने शुक्रिया कहा। वहीं, अर्जून की बहन सारा तेंदुलकर ने भी बर्थेड विश किया है। सारा ने कई फोटो शेयर कीं, जिसमें एक बचपन की भी है। सारा ने कैप्शन में लिखा, 'घर के बेबी और हमारे यूनिवर्स के सेंटर को 25वें जन्मदिन की शुभकामनाएं। लव यू और हमेशा तुम पर गर्व है।''

बता दें कि अर्जून ने अभी तक 13 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 481 रन बनाने के अलावा 21 विकेट चटकाए। उन्होंने 15 लिस्ट ए मैचों में 21 शिकार किए और 62 रन जुटाए। उन्होंने 21 टी20 मुकाबलों में 26 विकेट झटके और 98 रन जोड़े। वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस (एमआई) का हिस्सा हैं। उन्होंने 2023 में आईपीएल डेब्यू किया। उन्होंने एमआई के लिए पांच मैचों में तीन विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा, मसूद की कप्‍तानी सलामत; 37 वर्षीय स्पिनर की वापसी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More