'क्या फालतू बैटिंग की ना हमने', मैच के बाद विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर के सामने छलका अजिंक्य रहाणे का दर्द

'क्या फालतू बैटिंग की ना हमने', मैच के बाद विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर के सामने छलका अजिंक्य रहाणे का दर्द

5 days ago | 5 Views

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे मंगलवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के बाद काफी निराश थे। उनकी टीम 112 रन के लक्ष्य तक का पीछा नहीं कर पाई। वह अगर रिव्यू लिए होते तो उन्हें पवैलियन वापस नहीं लौटना पड़ता और तब नतीजे भी शायद उलट होते। रहाणे ने हार के लिए कोई बहानेबाजी नहीं की और सारी जिम्मेदारी खुद पर ली है। इस शिकस्त की टीस उनके चेहरे और उनके शब्दों में साफ झलक रही थी। मैच के बाद जब वह विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर से हाथ मिला रहे थे तब भी उनका ये दर्द छलका। उन्होंने अय्यर से कहा, 'क्या फालतू बैटिंग की ना हमने।'

अय्यर के सामने छलका रहाणे का दर्द

मैच खत्म होने के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी कतार में होकर एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे, तब रहाणे ने विरोधी कप्तान श्रेयस अय्यर से मुंबइया अंदाज में मराठी में कहा, 'काय फालतू बैटिंग केली ना आम्ही।' हिंदी में इसका मतलब हुआ कि क्या फालतू बैटिंग की ना हमने। इस दौरान उन्होंने मुस्कुराने की कोशिश तो खूब की लेकिन हार की टीस चेहरे पर उभर ही गई।

रहाणे अगर रिव्यू लिए होते तो आउट नहीं होते

जीत के लिए 112 रनों के लक्ष्य का पीछा करते वक्त एक समय कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का स्कोर 7.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 62 रन था। टीम मजबूत स्थिति में दिख रही थी। लेकिन तभी रहाणे के आउट होने से पूरा पासा ही पलट गया। पंजाब के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक गुगली फेंकी और गेंद उनके पैड से टकरा गई। अंपायर ने उंगली उठा दी। रहाणे ने तब साथी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी से कुछ देर चर्चा की। लगा कि वह रिव्यू लेंगे लेकिन वह पवैलियन लौट गए। बाद में रिप्ले से पता चला कि गेंद ऑफ स्टंप से बाहर निकलती दिख रही थी।

रहाणे के आउट होते ही भरभरा गई कोलकाता की बल्लेबाज

रिव्यू न लेने का उनका फैसला इस टूर्नामेंट में अबतक का सबसे खराब फैसला साबित हुआ। उनके आउट होते ही कोलकाता की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। स्कोर बोर्ड में सिर्फ 17 रन और ही जुड़े थे कि केकेआर ने अगले 5 विकेट गंवा दिए। आखिरी उम्मीद आंद्रे रसेल थे लेकिन आखिरी जोड़ी होने का दबाव ऐसा था कि वह भी बिखर गए। 95 रन पर पूरी कोलकाता आउट हो गई और उसे 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स ने टॉप-4 में मारी धाकड़ एंट्री, प्वॉइंट्स टेबल में अन्य टीमों का क्या हाल

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# कोलकाता नाइट राइडर्स     # चेन्नई सुपर किंग्स    

trending

View More