क्या शान मसूद और बाबर आजम गंवाने वाले हैं पाकिस्तान की कप्तानी? इंग्लैंड सीरीज से पहले बड़ा अपडेट

क्या शान मसूद और बाबर आजम गंवाने वाले हैं पाकिस्तान की कप्तानी? इंग्लैंड सीरीज से पहले बड़ा अपडेट

2 months ago | 25 Views

पाकिस्तान अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए शान मसूद को कप्तान पद पर बरकरार रख सकता है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए बाबर आजम का सीमित ओवरों की टीम का कप्तान बने रहना तय है। इंग्लैंड की टीम तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेलने के लिए तीन अक्टूबर को पाकिस्तान पहुंचेगी। पहला टेस्ट मैच सात अक्टूबर से मुल्तान में खेला जाएगा।

मसूद ने अभी तक पांच टेस्ट मैच में पाकिस्तान का नेतृत्व किया है। टीम को इन सभी टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने इससे पहले 2022-23 में पाकिस्तान का दौरा किया था। तब उसने बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम का 3-0 से सूपड़ा साफ किया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के अनुसार रावलपिंडी में बांग्लादेश से दोनों टेस्ट मैच में पराजय का सामना करने वाली टीम में बहुत अधिक बदलाव नहीं किए जाएंगे।

सूत्रों ने कहा, ''सीमित ओवरों की टीम के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन ने टी20 और वनडे के लिए चैंपियंस कप में भाग लेने वाले कुछ खिलाड़ियों की पहचान की है लेकिन टेस्ट टीम के कोच जेसन गिलेस्पी और हाई परफार्मेंस डायरेक्टर टिम नीलसन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए नए खिलाड़ियों का चयन करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है।''

भारत में 2023 में खेले गए वनडे विश्व कप के राउंड रॉबिन दौर से बाहर होने के बाद बाबर आजम को सीमित ओवरों की कप्तानी से बर्खास्त कर दिया गया था। उनकी जगह लेने वाले शाहीन अफरीदी को एक खराब सीरीज के बाद हटा दिया गया था। शाहीन के बाद फिर बाबर को कप्तान बनाया गया। वहीं, शान मसूद को टेस्ट कप्तानी दी गई। बांग्लादेश से टेस्ट सीसीज हारने के बाद मसूद को हटाने की मांग उठ रही है।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: दूसरे टेस्ट के लिए कानपुर पहुंची टीम इंडिया, कोहली ने लूटी महिफल, गिल के साथ नजर आए रोहित

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More